शाम्हो में बाढ़ के पानी में डूबने से नही बल्कि वृद्ध का मौत ह्दय गति रूकने से हुई।

बेगूसराय ।शाम्हो थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी बासो यादव उम्र 60 वर्ष की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से नही ,बल्कि ह्दय गति के रुकने से अपने डेरा पर मंगलवार को हुई।

इस संबंध में पूछने पर शाम्हो के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन ने पहले बाढ़ में डूबने से मौत की सूचना वृद्ध के बारे में दी। जब पुलिस के द्वारा मौत कैसे उक्त वृद्ध व्यक्ति का हुआ,तो दर्जनों गांव के लोगो ने बताया कि उसकी मौत डेरा पर रखे भूसा पर हो गयी।

बाढ के पानी से हुई मौत की झूठी बाते जिलाप्रशासन को बताकर आपदा विभाग से 4 लाख रुपये लेना चाहता था।
जब पोस्टमार्टम शव का कराकर रिपोर्ट डाँ० के द्वारा देने के बाद आपदा से पैसे मिलने की बातें कही गयी तो सारी सच्चाई का पोल खुल गया।

तब परिजन के लोगों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने से पीछे हट गया।
इस प्रकार बाढ़ के पानी में डूबकर नही बल्कि ह्दय गति रुकने के कारण वृद्ध की मौत हुई।

Leave a comment