अगर सफर में खो गया समान तो घबराएं नहीं! खोए हुए सामान को ट्रैक करने के लिए रेलवे ने शुरू की नई पहल, जानिए

डेस्क: हर दिन देश के लाखों यात्री भारतीय रेलवे की मदद से अपनी यात्रा को सफल बनाते हैं, ऐसे में ट्रेन सफर के दौरान यात्रियों के साथ बड़ी मुसीबत तक चली आती है, जब ट्रेन से ही आपका सामान गायब हो गया हो, या फिर ट्रेन में ही समान छोड़कर आप घर चले गए होंगे। ऐसे में यात्रियों को बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है, लेकिन अब आप लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि रेलवे ने इसके लिए एक नया नियम बना लिया है, अगर आपका सामान ट्रेन में खो जाता है तो तुरंत मिल जाएगा।

बताते चलें कि हर साल हजारों रेल यात्रियों का करोड़ों रुपये का सामान ट्रेन में खो जाता है, इस सामान को वापस पाने में आम आदमी को ढेर सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, यात्रियों की इस मुश्किल को आसान करने के लिए पश्चिमी रेलवे ने एक नई सेवा शुरू की है, इसे नाम दिया है ‘मिशन अमानत’ दिया गया है।

उक्त बात की जानकारी, पश्चिमी रेलवे ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है, मिशन अमानत के तहत रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स (RPF) रेल यात्रियों के खोये हुये सामान को ढूंढेगी और इस सामान की फोटो और विवरण पश्चिमी रेलवे की ऑनलाइन वेबसाइट पर डालेगा, इससे यात्रियों को अपने सामान को पहचानने और उसे वापस पाने में आसानी होगी।

जानकारी के मुताबिक, यात्री अपने खोए हुए सामान को ढूंढ़ने और पहचानने के लिए वेबसाइट http://wr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा, इस वेबसाइट पर टेब “Mission Amanat – RPF” पर क्लिक करना होगा, यहीं पर आपको आरपीएफ मिशन अमानत के तहत फोटो के साथ खोए हुए सामान का विवरण सांझा करती है, अगर आपका सामान आपको वेबसाइट पर मिलता है तो आप सामान आपका ही होने का सबूत देकर इसे पा सकते हैं।