Ram Mandir को लेकर आए मैसेज पर ना करें क्लिक, वरना Account हो सकता है खाली….

Ram Mandir : अब अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो चुकी है और इस बीच लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी महीने 22 जनवरी को यह कार्यक्रम होने वाला है। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली है।

इस दौरान ऐसी खबर भी सुनने को मिल रही है कि कई लोगों के पास राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित फर्जी मैसेज आ रहे हैं। उनके जरिए लोगों के साथ फ्रॉड भी किया जा रहा है। आइये जानते है क्या है पूरा माजरा…..

ऐसे हो रहा है फ्रॉड

जिस तरह से अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है उसी तरह करोड़ो श्रद्धालुओं में भगवान राम के दर्शन करने का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। इस दौरान 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है।

इस कार्यक्रम के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं और कई लोग तो अभी से ही अयोध्या पहुंच भी चुके है। एक तरफ प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेजी से चल रही है तो दूसरी तरफ खबर आ रही है कि कई लोग है जो भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर भी फ्रॉड कर रहे है।

लोगों को इनविटेशन के नाम पर ऐसे मैसेज आ रहे है।अगर आपके पास भी ऐसे मैसेज आ रहे हैं और आपने उस पर क्लिक कर दिया है तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इसके लिए फ्रॉड करने वाले स्कैमर्स APK फाइल लोगों को मैसेज के रूप में भेज रहे है। यह फाइल डाउनलोड होने के बाद पूरे फोन का एक्सेस मांगती है। अगर आपने एक बार एक्सेस दे दिया तो फिर आपकी बैंक डिटेल भी इनके पास जा सकती है।

इस बात का रखें ध्यान

अगर आपको भी राम मंदिर से जुड़ा हुआ कोई मैसेज फोन या व्हाट्सएप पर आता है तो उस पर क्लिक नहीं करना चाहिए। क्योंकि जानकारी के अनुसार राम मंदिर से जुड़ी हुई कोई भी कमेटी इस तरह के मैसेज आपको नहीं करती है। अगर आपने गलती से इस तरह की किसी मैसेज के लिंक पर क्लिक कर दिया है तो इसकी रिपोर्ट तुरंत साइबर क्राइम को दें। इस तरह से आप होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।