YouTube से चॉकलेट बनाना सीखा, आज करोड़ों का बिज़नेस करता है ये 19 साल का लड़का…

डेस्क : लॉकडाउन के बाद से “आपदा को अफसर बनाने” वाला यह शब्द काफी प्रचलन में रहा। इस वाक्य को निजी जीवन में उतारने वाले दिग्विजय की कहानी सुन आज हर कोई हैरान है। जब लॉकडाउन के समय हर कोई घर में उदास बैठे थे या फिर अपने शौक के लिए तरह-तरह के व्यंजन बनाकर खा रहे थे। उस वक्त उदयपुर के रहने वाले दिग्विजय यूट्यूब से चॉकलेट बनाना सीख आज करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी है। दिग्विजय की स्टार्टअप कंपनी ‘साराम’ आज 1 करोड़ से अधिक मुनाफे के साथ चल रही है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिग्विजय अपने चॉकलेट को पूरे देश भर में 2 टन से ज्यादा बिक्री कर चुके हैं। एक सामान्य परिवार से आने वाले दिग्विजय यूट्यूब से मदद लेकर चॉकलेट बनाया और रिश्तेदार और दोस्तों में बांटने में लगा। इसके बाद अपने चचेरे भाई महावीर के साथ कंपनी शुरू करने के संबंध में आइडिया शेयर किया। फिर क्या लोग और नए आइडियाज जुड़ते गए, कांरवा बनता गया।

उपहार में मिला बिजनेस का आइडिया

दिग्विजय ने चॉकलेट बनाना सीख लिया था। अब वह एक बिजनेस मॉडल की तलाश में थे। इतने में दिवाली का त्यौहार आ गया। दिग्विजय के पिता ने एक कार खरीदी और उन्हें उपहार के रूप में एक चॉकलेट बॉक्स मिला। पता चला है कि शोरूम के मालिक ने हर कार के साथ ग्राहक को एक चॉकलेट बॉक्स दिया है। यह देख दिग्विजय ने इसे एक आइडिया के रूप में लेकर इस पर काम शुरू कर दिया।

दिग्विजय सिंह एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। पिता की ऑटोमोबाइल की दुकान है। लॉकडाउन में आया चॉकलेट बनाने का ख्याल, आज खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी, स्टार्टअप शुरू करने की चाह रखने वाले लाखों युवाओं के लिए हैं। प्रेरणा स्रोत उन्होंने साबित कर दिया है कि यूट्यूब की मदद से ही लोग नई चीजें सीखकर कुछ बेहतर कर सकते हैं।