पंचायत चुनाव में मिली हार तो जेसीबी से उखाड़ दिया आठ साल पुरानी सड़क

डेस्क : भारत में सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है, हाल ही में यहाँ पर ग्राम पंचायत चुनाव आयोजित किए गए थे। ऐसे में कई प्रत्याशी खड़े हुए, कुछ को जीत हासिल हुई तो कुछ को हार। बता दें कि जिन नेताओं के हाथ मायूसी लगी वह आक्रोशित हो उठे हैं और वह दूसरे उम्मीदवार की जीत पर कुछ इस तरीके से नाराज़ हुए की उनकी नाराज़गी पूरे गाँव की चर्चा का विषय बन गई।

इस नाराजगी का मतलब गांव वालों को बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी मैं जैसे ही पूर्व प्रधान चुनाव हारा तो उसने जेसीबी बुलवाकर गांव की पूरी सड़क खुदवा दी। जब यह सारा कार्य हो रहा था तो गांव के लोग खड़े होकर निहार रहे थे। लोगों का कहना है की यह एक प्रधान का व्यवहार नहीं है, यह तो एक आक्रोशित मनुष्य का व्यवहार है बता दें कि जब से वह प्रधानी हारे हैं तब से उनको शांति नहीं मिल रही है।

वह इस बार के नतीजों से काफी ज्यादा नाराज है। यह मामला बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र सरैया गांव का है। यहाँ पर एक सड़क 200 मीटर लंबी थी और कई लोग इस सड़क के जरिए मंदिर तक पहुंचते थे। लेकिन, अब पूर्व प्रधान दीपक कुमार तिवारी जो कि इस बार के ग्राम पंचायत चुनाव में तीसरे नंबर पर आए हैं, उन्होंने सड़क को गुस्से में खुदवा दिया है। जिसके चलते वहां के लोगों ने तहसील के अफसर को शिकायत की है।

ऐसे में दीपक कुमार तिवारी ने 40 गुंडों की मदद लेकर जेसीबी के सहारे वर्षों पुरानी सड़क खुदवा दी है। गांव के निवासियों का कहना है कि पूर्व प्रधान ने बदला लेने के चक्कर मैं यह कार्य किया है। बीते 8 वर्षों से इस सड़क के सहारे लोग आते जाते थे। लेकिन, अब वह दोबारा से परेशानी का सामना करते दिखेंगे। गांव के लोगों ने इसकी शिकायत तहसील में जाकर की है फिलहाल तहसील के अफसरों ने कहा है कि अभी स्थिति नहीं है कि वह इस तरह के मामलों से निपटे। एक बार चुनाव व्यवस्था खत्म हो जाए, तब वह मामले की जांच करने जरूर आएंगे।