बेगूसराय में पुलिस प्रशासन उतरा सड़क पर तो होने लगा लॉकडाउन का पालन

न्यूज डेस्क : कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस प्रशासन पूरे लाव लश्कर के साथ सड़क पर उतर सख्ती दिखाई तो गांव के गलियों तक में सन्नाटा छाया रहा।गुरुवार सुबह से ही छौड़ाही के बीडीओ प्रशांत कुमार, छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ब्लॉक चौक,छौड़ाही बाजार, बखड्डा चौक,चौफेर चौक आदि जगहों पर बाइक, कार या पैदल सड़क पर बेवजह मटरगश्ती कर रहे लोगों की डंडे से खबर लेनी शुरू कर दी। पुलिस बल के साथ अधिकारी गांव की गलियों तक में भ्रमण कर बेवजह घर से बाहर खड़े लोगों का भी क्लास लगाया।

चौफेर चौक पर बाइक पर काफी सामान लादकर जा रहे एक दंपति सड़क पर निकलने का कारण नहीं बता सके। उन्हें आधे घंटे तक बैठाया गया और वापस घर भेज दिया गया। इसी तरह लगभग दो दर्जन बाइक सवार भी बेवजह सड़क पर निकले। जिन्हें अधिकारियों ने रोककर कान पकड़ उठक बैठक करवाया। बेवजह घर से नहीं निकलने की शपथ दिला कर छोर दिया। कई लोग जो उठक बैठक को तैयार नहीं थे उनकी डंडे से खबर ली गई और चालान काटा दिया गया।प्रशासन के इस सख्त रुख को देखते हुए दौलतपुर मालीपुर, छौड़ाही चेरिया बरियारपुर, छौड़ाही गढ़पुरा, मटिहानी रामपुर बड़ैपुरा, सिहमा अमारी समेत तमाम सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इक्के दुक्के वाहन ही नजर आए। कई वाहन चालक गांव की गलियों से निकलना चाह रहे थे।

उन्हें बीडीओ और ओपी अध्यक्ष के हिदायत के बाद ग्रामीण रोककर वापस भेज रहे थे। बीडीओ प्रशांत कुमार और ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि तीन वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया है। एक टेंपो चालक पीएचसी का स्टिकर लगाकर घूम रहा था। उसे भी साईड लगवा दिया गया है। लोग घर से बाहर सड़क पर नहीं निकले अन्यथा जुर्माना एवं महामारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों पर ही रहें, बाहरी व्यक्तियों को भी आने से मना करें , घर पर भी मास्क लगावें, शारीरिक दूरी का पालन करें। लॉकडाउन आप लोगों के सुरक्षा के लिए लगाया गया है। उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।