तमिलनाडु में कोरोना से ग्रस्त मरीज की गयी जान, 11 पहुंचा मौत का आंकड़ा

नई दिल्ली : कोरोना वयरस से एक और मौत की पुष्टि की खबर सामने आई है जिसमे भारत के तमिल नाडु राज्य का रहने वाले एक युवक दम तोड़ चूका है। इस मौत के बाद से अब यह आंकड़ा 11 का पहुँच गया है। यह मरीज तमिल नाडु के मदुरई का रहने वाला था। आपको बता दें की मरीज पहले से ही डायबटीज और तनाव का शिकार था। कोरोना से बचने के लिए प्रधान मंत्री ने 21 दिनों तक घर पे रहने की हिदायत दी है। मकसद यह है की कोई भी बहार न निकले और सब घर के अंदर सुरक्षित रहे। जनता कर्फू के दौरान मिले समर्थन को मोदीजीने धन्यवाद करा।

इसके दौरान जो भी जरूरी चीज़ें हैं जैसे अस्पताल, दूध, सब्जी और दवाई दुकान सब चालु रहेंगी। यह रोजमर्रा की जरूरतों और इमरजेंसी के मद्दे नजर कदम उठाये गयें है। प्रधान मंत्री का कहना है की अगर हम इन 21 दिन नहीं संभाले तो हम 21 साल पीछे चले जायेंगे, उनका यह भी कहना रहा की अगर आप 21 दिनों के लिए घर से बाहर निकलना भूल जाएं तो ज्यादा बेहतर होगा। घर से बाहर निकला एक कदम आपको कोरोना के एक कदम नजदीक ला सकता है।

कई बार कोरोना का मरीज आम इंसान की तरह ही दिखता है। ऐसे लोगो से सावधान रहे लोग इससे बचने के लिए नए तरीके सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है आपको उनसे भी सावधान रहना है। यह वैश्विक महामारी 170 देशो तक पहुँच चुकी हैऔर 308,130 लोगो को संक्रमित कर चुकी है।