आज से चैती नवरात्र शुरू, गिरिराज सिंह ने सब ठीक होने के लिये की प्रार्थना

बेगूसराय : बीजेपी के फायरब्रांड हिंदुवादी छवि के नेता, बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ट्वीट करके देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

‘सनातनी नव वर्ष वर्ष प्रतिपदा एवं चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।देवी शक्ति से प्रार्थना है कि हम सभी के जीवन में शुभ हो’

जाने चैती नवरात्र के बारे में आज से शुरू होगी पूजा …

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हर वर्ष चैत्र नवरात्र शुरू होता है । जो इस वर्ष 25 मार्च यानी बुधवार दिन से शुरू हो रहा है। इसे वासकित नवरात्र भी कहा जाता है । इसी दिन से विक्रम नव संत्सवर 2077 की शुरुआत होगी । इस बार हिंदी नववर्ष का राजा बुघ रहेगा । क्योंकि बुधवार के दिन से ही नए साल का प्रारंभ होने जा रहा है । नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जाती है ।

इस बार नवरात्रि में कई शुभ योग भी पड़ रहे हैं । इन योगों में मां की पूजा काफी फलदाई मानी गई है । चैत्र नवरात्रि में 4 सर्वार्थ सिद्धि योग 5 रवि योग और एक गुरु पुष्य योग रहेगा । माना जा रहा है कि इस शुभ योग के कारण मां की पूजा करने वाले भक्तों को सभी मनोकामनाएं मां पूरा करेंगे।चैत्र नवरात्रि के सभी दिन नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए भी शुभ माने जाते हैं । चैत्र नवरात्र से मौसम में भी बदलाव शुरू हो जाता है ।सर्दियां चली जाती है और गर्मी के मौसम का आगमन होता है।