साईकल गर्ल ज्योति पासवान की पीएम मोदी से नहीं हो सकी बात , राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से हुई सम्मानित….

डेस्क : लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को दिल्ली से दरभंगा तक साइकल पे बैठा कर लाने वाली ज्योति पासवान को आज प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। साइकिल गर्ल के रूप में चर्चित दरभंगा जिला के सिरहुल्ली निवासी ज्योति कुमारी लॉकडाउन के दौरान अपने बीमार पिता को दिल्ली से साइकल पे बैठा कर अपने घर दरभंगा तक ले गई थी , जिसके बाद वो देश भर की मीडिया के सुर्खियों में आ गईं थीं।

नहीं हो सका पीएम मोदी से संवाद- ज्योति कुमारी को आज बाल पुरस्कार मिलने के समय पीएम मोदी से संवाद भी करना था। लेकिन , किसी कारणवश ऐसा संभव नहीं हो सका। हालांकि पीएम मोदी में इनका नाम जरूर लिया। ज्योति को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए , प्लाक और सर्टिफिकेट भी दिया गया है।

पुरस्कार मिलने के बाद ज्योति कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ” पुरस्कार मिलने की जानकारी के बाद वो आज डीएम ऑफिस गईं थी। वहाँ पीएम मोदी सबसे वीडियो कॉल से बात कर रहे थे । हमलोगों का नाम लिया लेकिन हमसे बात नहीं हुई । पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ज्योति अपने पिता को साइकल पे बैठा कर घर ले आई थी।”