भारत में 1 GB इंटरनेट है सबसे सस्ता, यहाँ जानें अन्य देशों के लोग कितना खर्चते हैं पैसा- इंटरनेट पाने के लिए

डेस्क : इन दिनों देश में डाटा की खपत खूब बढ़ गई है। ऐसे में भारत उन देशों में शुमार हो गया है, जहां पर सबसे ज्यादा लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि एक रिपोर्ट तो यह भी कहती है कि भारत में जितने भी लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं वह दुनिया का सबसे सस्ता इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। हम आपको बताने वाले हैं कि भारत का प्रति व्यक्ति कितने रुपए का इंटरनेट इस्तेमाल कर लेता है।

दुनिया के सबसे जाने माने एनवायरमेंटलिस्ट एरिक सोलहेम (Erik Solheim) का कहना है की भारत का एक व्यक्ति बहुत ही सस्ते में इंटरनेट इस्तेमाल कर लेता है। ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी देते हुए एनवायरमेंटलिस्ट एरिक सोलहेम (Erik Solheim) ने बताया की भारत का एक व्यक्ति 1 GB पर 7 रूपए खर्चता है। इजराइल का एक व्यक्ति 8.12 रूपए है। बता दें की अमेरिका में कीमत 595 रुपए है और कैनेडा में 1 GB की कीमत 933 रूपए है।

इस वक्त धरती पर इंटरनेट कनेक्शन ज्यादा है और रहने वाले लोग कम है। हर देश में अलग-अलग मुद्रा चलती है जिसके मुकाबले हर देश की अलग-अलग प्रति व्यक्ति इंटरनेट खपत है। ऐसे में सबसे महंगी जगह मलावी है, जहां पर एक व्यक्ति 1GB का $27 रुपए खर्च करता है। वहीं दूसरे नंबर पर बेलिन है। बेलिन में हर व्यक्ति $27 रुपया खर्च करता है, तीसरे नंबर पर चाड कंट्री का नाम आता है, जहां पर प्रति व्यक्ति 1GB पर $20 खर्च करता है।

बता दें कि यह सारी जानकारी ओखला स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स द्वारा दी गई है। जून 2021 में भारत को 70 वी रैंक हासिल हुई थी, यह रैंक स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स ने दी थी। भारत में इंटरनेट की स्पीड में कई दिनों से वृद्धि दर्ज की गई।