MBA Chaiwala: चाय के ठेले से कैसे बने करोड़पति? जानें- सफलता की कहानी….

MBA Chaiwala: आज देश में स्टार्टअप्स का माहौल बन रहा है। इसमें कई लोग सफल भी होते हैं। मौजूदा हालात की खास बात यह है कि स्टार्टअप में कोई बड़ा बिजनेस नहीं, बल्कि आप कोई भी काम शुरू कर सकते हैं। हालांकि स्टार्टअप इसी को कहा जाता है। आज स्टार्टअप्स में सबसे बड़ा नाम एमबीए चायवाला (MBA Chaiwala) का है। एमबीए चायवाला (MBA Chaiwala) के मालिक का नाम प्रफुल्ल बिल्लौर है, वह गुजरात का रहने वाला है। प्रफुल्ल (MBA Chaiwala) ने आज देश को बता दिया है कि चाय बेचकर करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं। आइए जानते हैं प्रफुल्ल की मंजिल से अर्श तक की कहानी।

आज एमबीए चायवाला का टर्नओवर करोड़ों में है। इस चाय की दुकान की फ्रेंचाइजी देश के कई कोनों में खुल चुकी है। यह एक ब्रांड बन गया है। आज के युवा प्रफुल्ल बिल्लौर को प्रेरणास्रोत मानने लगे हैं। आईआईएम अहमदाबाद के सामने छोटी सी दुकान लगाने वाले प्रफुल्ल बिल्लौर आज पूरे देश में नाम कमा रहे हैं। अपनी सफलता के बारे में वे कई बार इंटरव्यू में बता चुके हैं।

प्रफुल्ल बिल्लौर एक इंटरव्यू में कहते हैं कि : एमबीए चायवाला की सफलता की बात करें तो मैंने इसकी शुरुआत ठेले से की थी, आज यह पूरे देश में फैला हुआ है। हमारे और भी धंधे चल रहे हैं, चाय से शुरू हुए हैं लेकिन पता नहीं कहां खत्म होंगे। हम कई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। हमें यह स्वीकार करना होगा कि हम कम जानते हैं, लेकिन हमें दुनिया से पूछना है, हमें घूमना है। सकारात्मक दृष्टिकोण रखना होगा, यह नहीं कहा जा सकता कि भारत में अवसर नहीं हैं। यहां बहुत सारे अवसर हैं और बहुत सी चीजें हैं। भारत में सफलता का मतलब है कि आप पैसे कमाने के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक विकास भी करें। शर्म की बात बिल्कुल छोड़िये और समाज के सभी लोगों को मिल कर बताइये कि आप कैसे सफल हो सकते हैं।