Kerala Election Results 2025 : केरला में स्थानीय निकाय चुनावों में BJP ने एतिहासिक जीत दर्ज की है. स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने तिरुवनंतपूरम नगर निगम में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) से सत्ता छीन ली है. यह वो नगर निगम है जहां LDF बीते 40 सालों से भी ज्यादा समय से राज कर रहा था.
इस हार को वाम मोर्च के लिए एक बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है. तिरुवनंतपूरम राजनीतिक (Kerala Election Results 2025) रुप से बेहद अहम है और यहां चुनाव हारना एक बड़ा सेटबैक है. क्षेत्र में नगर निगम की जीत बताती है कि शहरी मतदाता अब पारंपरिक सत्ता में परिवर्तन चाह रहे हैं या फिर विकल्प की तलाश में हैं.
आंकड़ों में जीत:
- कुल वार्ड की संख्या- 101
- एनडीए की जीत- 50 सीट पर
- LDF की जीत- 29 सीटें
- UDF (कांग्रेस गठबंधन) की जीत- 19 सीटें
- निर्दलीय – 2 सीटों पर जीत
- मतदान रद्द- 1 सीट
- वजह: उम्मीदवार का निधन
बड़े हैं राजनीतिक संकेत
इस जीत को केरल (Kerala Election Results 2025) की राजनीति में बड़ी जीत मानी जा रही है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह जीत विधानसभा चुनावों में 2 से 3 सीटें जीतने से भी ज्यादा असरदार है. तिरुवनंतपूरम जैसे मजबूत गढ़ में हार ने वाम मोर्चे की रणनीति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. बड़ी हार यह बताती है कि आम जनता शहरी प्रशासन, बुनियादी ढ़ांचा, स्थानीय समस्या जैसी बड़ी परेशानियों से जूझ रहे थे. अब चुनाव के परिणाम के माध्यम से LDF के खिलाफ नाराजगी खुल कर सामने आई है.
कहीं उत्साह, कहीं मंथन
इस बड़ी जीत से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. बीजेपी ने कहा कि यह केरल का जनादेश है और प्रदेश में पार्टी के बढ़ते संगठनात्मक आधार और जनता के बदलते मूड का प्रमाण है. बीजेपी इसे भविष्य की राजनीति की नींव मान रही है. दूसरी तरफ LDF ने नतीजों को गंभीरता से लेते हुए इस पर आत्ममंथन की बात कही है. नेताओं का कहना है कि वार्ड स्तर पर हार के कारणों का विश्लेषण किया जाएगा.
पीएम ने दी कार्यकत्ताओं को बधाई
तिरुवनंतपूरम नगर निगम में बीजेपी की एतिहासिक जीत पर पीएम ने शहर के जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है , थैंक यू तिरुवनंतपुरम. उन्होंने इस चुनाव के रिजल्ट को केरल की राजनीति में वॉटरशेड मोमेंट करार दिया है. पीएम ने कहा है कि हमारे कार्यकर्ता हमारे नेता हैं. पीएम ने भरोसा दिलाया है कि पार्टी तिरुवनंतपूरम में शहर के विकास के लिए काम करेगी और आम लोगों के लिए इस शहर को और बेहतर बनाएगी.


