हवाई यात्रियों को बड़ा झटका, 1 जून से सफर करना होगा महंगा – जानिए कितना बढ़ा किराया

डेस्क : मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल सिविल एविएशन यानी कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से हवाई यात्रियों के किराए में बढ़ोतरी की गई है, बता दें कि जो लोग हवाई यात्रा करना पसंद करते हैं और रोजमर्रा की जिंदगी में हवाई यात्रा उनका एक हिस्सा है तो उनके लिए परेशानी बढ़ गई है क्योंकि मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने लोअर फेयर बैंड में 5 से 10 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा किया है। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि 1 जून के बाद से हवाई सफर महंगा हो जाएगा ।

फरवरी 2021 में भी इस तरह की बढ़ोतरी देखने को मिली थी, जहाँ पहले यह लोअर लिमिट 5 फ़ीसदी थी लेकिन अब उसको बढ़ाकर 10 फ़ीसदी कर दिया गया है, वहीं हायर बैंड का किराया 30 फ़ीसदी तक बढ़ा दिया गया है। यह नया किराया 1 जून 2021 से लागू हो जाएगा। कोरोना महामारी के चलते हवाई यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। ऐसे में एयरलाइन कंपनियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में उनके यात्री और कम हो जाएंगे। कोई भी यात्री 40 मिनट तक की हवाई यात्रा पूरी करता है तो उसके लिए 2300 रूपए की बजाय 2600 रूपए किराया कर दिया गया है। इससे साफ पता चलता है कि किराए की निचली सीमा में 13% की वृद्धि हुई है।

ऐसे में अगर कोई यात्री 40 मिनट से 60 मिनट के बीच हवाई यात्रा करता है तो उसको 2900 रूपए से लेकर 3500 रूपए तक किराया भरना होगा, बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन की तरफ से अलग-अलग तरह के बैंड निर्धारित किए गए हैं। इन ब्रांड के आधार पर ही यात्रियों का किराया तय किया जाता है। इस बैंड में 40 से 60 मिनट, 60 से 90 मिनट, 90 से 120 मिनट, 120 से 150 मिनट, 150 से 180 मिनट और 180 से 210 मिनट मौजूद है।