SBI खाता धारकों के लिए बड़ी खबर, मोबाइल नंबर को लेकर बैंक ने दिया निर्देश

SBI खाता धारकों के लिए बैंक ने अपने मौजूदा ग्राहकों को कहा है की वह जल्द से जल्द बैंक खाते में रजिस्टर फ़ोन नंबर को अपडेट करलें एवं ईमेल आई.डी को भी रजिस्टर कर लें । बैंक ने बताया है की अगर ग्राहकों ने ऐसा नहीं करा तो उनको बैंक के कुछ ज़रूरी कार्यों में बाधा आ सकती है और वह बड़ी परेशानी में भी फस सकतें है । एस.बी.आइ ने अपने ट्विटर हैंडल की तरफ से यह जानकारी साझा करी है। अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने पोस्ट करा है की ” क्या आपने अपना मोबाइल नंबर और इ मेल आई.डी को बदल लिया है ? अगर हाँ तो इस जानकारी को बैंक तक पहुंचाएं कहीं इसके कारण आप बैंक की ज़रूरी सूचना से वंचित ना रह जाएं। “

क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर अपडेट करना

अगर आप कभी भी किसी भी तरह की पैसे की लेन देन ऑनलाइन करते है या आपको सुविधा चाहिए की आपको आपका पैसा मैसेज के ज़रिये पता चल सकें तो अपडेटेड मोबाइल नंबर रजिस्टर करना अनिवार्य है तथा ओटीपी जैसी सुविधा के लिए भी नंबर की आवश्यकता पड़ती है। बैंक की अकाउंट स्टेटमेंट अगर आपको चाहिए तो सही ईमेल आई.डी के ज़रिये ही आपको मिल पायेगी इसके ना होने पर जानकारी गलत जगह जा सकती है जिससे ग्राहक को परेशानी झेलनी पड सकती है। कोई भी अन्य तरह की सूचना बैंक को लेकर अगर ग्राहक को चाहिए तो वह भी मैसेज और ईमेल आई.डी के ज़रिये समय रहते ग्राहकों को मिल सके।

अगर आप चाहते है खुद इस जानकारी को अपडेट करना तो नीचे बताई गयी बातों को ध्यान से पढ़ें :-

किसी भी नजदीकी शाखा पर जाकर बैंक कर्मचारियों से संपर्क करें वह आपको एक फॉर्म देंगे जिसको भरकर आपको वहीँ जमा करना होगा अन्यथा

1 . अपना इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट पर जाएँ बैंक द्वारा दिए गए लोहिन पासवर्ड से।

2. वहाँ पर आपको माय अकाउंट और प्रोफाइल का ऑप्शन नजर आएगा वहाँ पर क्लिक करें।

3.प्रोफाइल में जाने के बाद पर्सनल डिटेल में अपना अपडेटेड यानी वह नंबर जो आप इस्तेमाल कर रहे है उससे दाल दे और साथ हे ईमेल आई डी भी भर दें।

4 . आखिरी में बस अपडेट करना न भूलें।