अब ट्रैन में सीटों के लिए TTE के चक्कर से छुटकारा

ऐसे ऑनलाइन मिलेगी खली सीटों की जानकारी

अगर आपको भी हुइ है परेशानी ट्रेन में सीट को लेकर तो यह खबर आपके लिए है क्यूंकि अब ट्रेन में सीट लेने के लिए TTE के चक्कर नहीं लगाने होगे क्यूंकि IRCTC ने रेल यात्रियों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प निकाला है, अगर यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो उन्हें ‘करंट बुकिंग ‘ का विकल्प मिलेगा इस नए फीचर की मदद से यात्री को यह पता चल सकेगा की किस डब्बे में कोनसी सीट खाली है और इसकी मदद से अपनी मन चाही सीट पा सकेगा। यह विकल्प उनके लिए बहुत फायदेमंद हो जो अपनी सीट रिज़र्व नहीं करा पाते है।

पहले इस तरीके की सुविधा नहीं थी और यात्री भी बिना गौर फरमाएं ही कुछ बड़ी गलतियां कर बैठते थे। ट्रेन में कई सीट खाली होने के बावजूद वह टी.टी.इ के आगे पीछे चक्कर काटते नजर आते थे, पर इस फीचर की मदद से अब ऐसा नहीं हो पायेगा। यानी की अब टी.टी.इ की नहीं बल्कि यात्रियों की मर्जी से उन्हें सीट मिल पायेगी। अभी फिलहाल ट्रेन के छूटने से 4 घंटे पहले चार्ट तैयार होता है जिसमें खाली सीट की जानकारी दी जाती है पर इस नए फीचर से यात्री ट्रेन छूटने से आधा घंटा पहले बुक कर पाएंगे सीट आपको बता दें की ट्रैन की बुकिंग शुरूआती स्टेशन से ही करी जाएगी।

TTE के बढ़ते भ्रष्टाचार और मनमानी को रोकने के लिए यह एक बेहतरीन कदम है जो आयी.आर.सी.टी.सी के द्वारा लिया जा रहा है। इस फीचर को जोड़ने से मिली सहूलियत से यात्री काफी खुश है।