EPFO की तरफ से आया बड़ा फैसला, अब कर्मचारी नौकरी छोड़ने के बाद खुद कर सकेंगे कंपनी छोड़ने की तिथि अपडेट

डेस्क : अगर आप भी एक ऐसी कंपनी में काम करते हैं, जहां पर 20 से ज्यादा कर्मचारी कार्य कर रहे हैं तो कंपनी की तरफ से आपको प्रोविडेंट फण्ड की सुविधा मिलती होगी। पीएफ की सुविधा के तहत आपको एक धनराशि कंपनी की तरफ से मिलती है और कुछ धनराशि आपके द्वारा आपके पीएफ खाते में जमा होती है।

धीरे-धीरे करके यह राशि बढ़ती रहती है और एक समय ऐसा आता है जब आप इस पीएफ के पैसे को निकाल सकते हैं। ज्यादातर लोग रिटायर होने के बाद इस पैसे का इस्तेमाल करते हैं, यह सुविधा सरकार की तरफ से उन लोगों को दी जाती है। जो प्राइवेट संस्थाओं में कार्य करते हैं। जब कर्मचारी यह खाता खुलवाते हैं तो उनको एक अमूमन समस्या देखने को मिलती है जिसमें वह पुरानी कंपनी छोड़ देते हैं और नई कंपनी में जाते हैं तो पुरानी कंपनी का डेट ऑफ एग्जिट भरना होता है। लेकिन डेट ऑफ एग्जिट की वजह से कर्मचारियों को खासा परेशानी होती थी।

जिस कारण उसको वापस छोड़ी हुई कंपनी में चक्कर काटने होते थे या मोबाइल पर बात करनी होती थी। आपको बता दें कि इस जानकारी को अपडेट करना एक तरह की सिर दर्दी होती है लेकिन अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से यह सुविधा कर्मचारियों के हाथ में ही थमा दी गई है और वह खुद अपना डेट ऑफ एग्जिट डाल सकते हैं और पैसा निकाल सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की इस कार्य को कैसे करना है तो नीचे दिए गए तस्वीर को जरूर देखें।

इसके लिए सबसे पहले आपको तस्वीर में दिए गए लिंक पर जाना होगा और अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालना होगा। जब आप अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर ले तो, इस पर क्लिक करें और मार्केड डेट पर जाएं। फिर आपको ड्रॉप डाउन में सेलेक्ट एम्प्लॉयमेंट करना होगा और पीएफ अकाउंट नंबर को चुनना होगा। फिर डेट ऑफ एग्जिट के साथ रीजन देना होगा। अब आपके पास एक ओटीपी आएगा। ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, जिसको भरके अपना अकाउंट वेरीफाई कर सकते हैं। फिर आप अपडेट पर क्लिक कर दें और ऐसा करते ही आपका डेट ऑफ एग्जिट अपडेट हो जाएगा।