बिहार PMCH बनेगा विश्वस्तरीय अस्पताल , खर्च होंगे 5540 करोड़ रूपए- CM नितीश कुमार द्वारा किया गया शिलान्यास

डेस्क : राज्य के निर्माण में सरकार का अहम योगदान होता है जिसके चलते वह राज्य की सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की जिम्मेदारी उठाती है। ऐसे में बिहार सरकार ने यह फैसला लिया है कि अब राज्य के किसी भी व्यक्ति को अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उनको पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही सारी सुविधाएं मिल जाएँगी। इसके लिए उन्होंने पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास भी किया है और बताया है कि अस्पताल के निर्माण के लिए 5540 करोड रुपए की लागत लगेगी।

अस्पताल कुछ इस तरह से तैयार हो जाएगा की उसमें सभी बीमारियों का इलाज होगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए विशेषज्ञों की समिति भी तैयार की गई है, जो इस कार्य को 7 साल में पूरा कर लेगी। लेकिन, नीतीश कुमार की इच्छा है कि इस कार्य को 5 साल के भीतर ही पूरा कर दिया जाए। इस अस्पताल का कार्य तीन चरणों में पूरा होगा। अगर कुछ भी जरूरत पड़े तो नीतीश कुमार की सरकार हाजिर है। अस्पताल की व्यवस्था करवाने के लिए निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है और हेलीकॉप्टर से चढ़ने-उतरने की सुविधा भी यहां पर दी जाएगी। जिसके चलते गंभीर स्थिति वाले मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाएगा।

कोरोना काल में जिस तरह से त्रासदी मची थी। उस तरह की त्रासदी आगे आने वाले समय में ना पड़े इससे बचने के लिए सरकार अस्पताल का पुनर्निर्माण करवा रही है। ऐसे में कोरोना के वक्त कई लोगों की जान चली गई लेकिन अब देश में स्थिति बेहतर है और मृत्यु दर 1% से घटकर 0.3 प्रतिशत तक आ चुकी है जिसके चलते भारत सरकार ने कोरोना की वैक्सीन की रणनीति के तहत जल्द से जल्द वैक्सीन लाकर पूरे विश्व को बता दिया कि भारत आत्मनिर्भर बनने में कितना सक्षम है।