Online रेल टिकट बुक करने से पहले जान ले यह नियम, यह तरीका अपनाते ही झट से हो जाएगा टिकट बुक..

डेस्क: भारतीय रेलवे में सफर करने के दौरान सबसे जरूरी चीज होता है कि सीट कंफर्म होना, क्योंकि अगर आपका सीट कंफर्म नहीं हुआ है और अब वोटिंग में जायेगे, या फिर तत्काल टिकट कटाने की सोचेंगे, इस सिचुएशन में यात्रियों का किराया भी अधिक लगता है और डर भी बना रहता है कि टिकट कन्फर्म मिलेगा या फिर नही..

लेकिन इसी बीच आप लोगों को एक ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसे जान आपको कभी भी टिकट संबंधित कोई भी परेशानी नहीं होगी। यह नियम जानते ही आप आसानी से तत्काल कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं। क्योंकि कई बार ऐसा होता है आप जल्दबाजी में होते हैं, और तत्काल टिकट के लिए आप पहले से ही रेलवे काउंटर पर लंबी कतार में रहते हैं, जब आपका नंबर आता है तो पता चलता है टिकट ही नहीं है तो ऐसे में तकलीफ होने लगती है, लेकिन आज हम आप लोगों के वो तकलीफ दूर कर देंगे।

बता दें कि अगर आपका एसी कोच (AC Coach) में टिकट कंफर्म नहीं हुआ है तो आप सुबह 10 बजे ट्राई कर सकते हैं। वहीं, जनरल टिकट के लिए आपको 11 बजे बुकिंग करनी होगी। कई बार देखने को मिलता है कि जब तक आप सारी जानकारी भरते हैं तब तक सारी टिकट बुक हो जाती है। तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) बुकिंग में मिनटों में सीट फिल हो जाती है। अगर आप इस तरह की परेशानी का सामना करते हैं तो आपको पहले से ही प्लान बना लेना चाहिए।

सबसे पहले IRCTC के My Profile सेक्शन में जाकर आप मास्टर लिस्ट तैयार कर सकते हैं। ऐसा करने से टिकट बुकिंग के वक्त आपके समय की काफी बचत होगी और बस एक क्लिक में यात्रियों की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा इंटरनेट की स्पीड भी तेज होनी चाहिए। इसके अलावा पेमेंट करने के लिए यूपीआई वॉलेट या फिर इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इससे समय की बचत होगी।

ऑनलाइन टिकट बुक करते समय कुछ मिनट पहले ही लॉगिन कर लेना चाहिए, जिससे कि आपको कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा आपको स्टेशन कोड और बर्थ के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।