उत्तराखंड में करोड़ो का आलीशान बंगला है Anand Mohan का, देखिए- अंदर की Inside तस्वीरें…

Anand Mohan : बिहार के गोपालगंज जिले के पूर्व डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में हाल ही में रिहा हुए बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह के घर में इन दिनों जीर्णोद्धार का काम जोरों पर चल रहा है. पूर्व सांसद के पुत्र विधायक चेतन आनंद की तीन मई को देहरादून में शादी है, जिसके लिए उनके क्रास रोड स्थित आवास में मरम्मत का काम जोरों पर चल रहा है. हालांकि वहां शादी की तैयारियों जैसा कुछ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन इतना तो साफ है कि यहां किसी के न रहने से काफी समय से घर की मरम्मत नहीं हुई है.

देहरादून के क्रास रोड स्थित आनंद मोहन के घर जहां फर्नीचर बनाने और रंगाई-पुताई में मजदूर लगे हैं वहीं खाली जगह पर लॉन के लिए मिट्टी डालने का काम भी चल रहा है. इस दौरान घर पर कोई नहीं था, जिससे कोई किसी से बात नहीं कर सका।

घर एक बड़े क्षेत्र में बनाया गया है : आनंद मोहन सिंह Anand Mohan का राजधानी देहरादून में एक आलीशान घर है। यहां सड़क पर मुड़ते ही साइन बोर्ड पर एक्स एमपी आनंद मोहन का नाम नजर आता है तो वहीं घर के बाहर बेटी सुरभि आनंद के नाम की नेम प्लेट लगी है. बाहर से देखने पर साधारण घर अंदर एक बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। घर के पिछले हिस्से को बेहद आलीशान बनाया गया है।

सामने से देखने पर घर की भव्यता का तुरंत पता नहीं चलता है, लेकिन अंदर जाने पर पता चलता है कि पूर्व सांसद ने इस घर को बनाने में भी काफी बजट खर्च किया है. आनंद मोहन सिंह का परिवार इस आलीशान घर में नहीं रहता है, लेकिन अक्सर उनके परिवार के सदस्यों का यहां आना-जाना लगा रहता है। यह घर 1996 में बना था और उस समय परिवार यहीं रहा करता था। आनंद मोहन सिंह 13 अप्रैल को पैरोल मिलने के बाद देहरादून आया था।

तीन मई को देहरादून में होगी शादी : माना जा रहा है कि तीन मई को वह बेटे चेतन आनंद की शादी की तैयारियों के लिए देहरादून गए थे। अब आनंद मोहन 30 अप्रैल को देहरादून पहुंच रहे हैं। आनंद मोहन सिंह Anand Mohan बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री ने हाल ही में जेल के नियमों में बदलाव किया था, जिसके बाद आनंद मोहन सिंह को रिहा कर दिया गया था।

पूर्व सांसद आनंद मोहन Anand Mohan के बेटे विधायक चेतन आनंद की शादी तीन मई को देहरादून में होनी है. बीते सोमवार को ही उन्होंने बिहार में सगाई की, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे. शिवहर विधायक चेतन आनंद की शादी वैशाली के राघोपुर निवासी आयुषी से हो रही है, जो पेशे से डॉक्टर हैं. उनका परिवार राघोपुर के बिदुपुर गांव का रहने वाला है।

पिता भी डॉक्टर हैं : आनंद मोहन की होने वाली बहू आयुषी का परिवार फिलहाल पटना में रहता है। वह लंबे समय से आनंद मोहन के परिवार से जुड़े हुए हैं। आयुषी के पिता भी डॉक्टर हैं और सरकारी स्वास्थ्य औषधालय में काम करते हैं। आयुषी की मां रेणु सोनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं, जबकि छोटा भाई भी मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है.

सगाई के दिन रिलीज : विधायक चेतन आनंद की यह शादी घरवालों की सहमति से ही हो रही है. यह एक अरेंज मैरिज है और 3 मई को देहरादून में होनी है, जबकि शादी का रिसेप्शन शिवहर में होगा। वहीं बाहुबली नेता के लिए लोग उनकी बहू को काफी लकी मान रहे हैं, क्योंकि सगाई के दिन ही आनंद मोहन की रिहाई का आदेश आ गया था. आनंद मोहन 2007 में एक हत्या के मामले में जेल गया था।