देश का नाम बदलने की चर्चा के बीच अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा- ‘भारत माता की जय’ 

एक तरफ इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के पक्ष या विपक्ष में बातचीत चल रही है, वहीं दूसरी तरफ इन सब के बीच मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्हें कौन सा नाम बेहतर लगता है।

बदलाव पर हो रही तमाम चर्चाओं के बीच अमिताभ ने मंगलवार दोपहर एक ट्वीट कर यह खुलासा किया। 

अमिताभ ने हिंदी में लिखा, ”भारत माता की जय।”

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट को केवल एक घंटे में 15 हजार से कई ज्यादा लाइक्स और 2,539 री-ट्वीट मिले।

देश का नाम बदलने की चर्चा 9 सितंबर के जी20 रात्रिभोज आमंत्रण के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद शुरू हुई। यह निमंत्रण ‘प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेजिडेंट ऑफ भारत’ के नाम पर था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ वर्तमान में क्विज़-बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ में नजर आ रहे हैं। उनके पास ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘गणपथ’ और ‘बटरफ्लाई’ जैसी फिल्में भी हैं।

Exit mobile version