अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank) , यहाँ देखे पूरी लिस्ट

डेस्क : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कैलंडर के मुताबिक अगामी महिना यानी के अक्टूबर (october) महीने में सभी निजी व सरकारी बैंको में 21 दिन तक छूटी रहेगी । भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के अनुसार, त्योहारों के कारण अक्टूबर में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार सहित सभी सार्वजनिक और निजी बैंक 21 दिनों के लिए बंद रहेंगे। अक्टूबर का महीना छुट्टियों और उत्सवों से भरा होता है, जिस कारण उस दौरान देश भर के कई बैंक बंद रहेंगे।

3 श्रेणियों में आती है आरबीआई (RBI) की छूटियाँ आरबीआई की छुट्टियों की सूची तीन श्रेणियों में आती है , ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे’ ( Holiday Under Negotiable Instruments Act) , ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे’ ( Holiday Under Negotiable Instruments Act and Real-Time Gross settlement Holiday ) और ‘बैंक्स’ क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स’ ( ‘Banks’ closing of Accounts )।

विशेष रूप से, अक्टूबर के महीने में बैंक की अधिकांश छुट्टियां “नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत अवकाश” की श्रेणी में आती हैं, हालांकि 1 अक्टूबर, की सूची में पहला अवकाश, “बैंकों के खातों को बंद करने” की श्रेणी में आता है। जो सिर्फ गैंगटोक ( Gangtok) में बैंकों के लिए छुट्टी का दिन है। अक्टूबर में कुल मिलाकर 21 बैंक अवकाश हैं, हालांकि, इन्हें राज्यवार समारोहों में अलग-अलग विभाजित किया गया है। कुल मिलाकर 21 छुट्टियां है जिन में से, केवल 14 आरबीआई (RBI) द्वारा जारी बैंक अवकाश हैं। जबकि अन्य सात दिनों की छुट्टियां सप्ताहांत की छुट्टियां होती हैं, जिसमें रविवार, साथ ही महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को शामिल किया जाता है।

अक्टूबर 2021 में बैंक अवकाश (Bank holidays) की पूरी सूची :

  1. 1 अक्टूबर – बैंक खातों का अर्धवार्षिक समापन (Gangtok) ( Half Yearly Closing of Bank Accounts )
  2. 2 अक्टूबर – महात्मा गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti (All States)
  3. 3 अक्टूबर – रविवार (Sunday)
  4. 6 अक्टूबर – महालय अमावस्ये (अगरतला, बेंगलुरु, कोलकाता) (Mahalaya Amavasye (Agartala, Bengaluru, Kolkata)
  5. 7 अक्टूबर – लैनिंग्थौ सनमही (इम्फाल) का मेरा चौरेन हौबा Mera Chaoren Houba of Lainingthou Sanamahi (Imphal)
  6. 9 अक्टूबर – दूसरा शनिवार ( Second Saturday)
  7. 10 अक्टूबर – रविवार (sunday)
  8. 12 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) / (अगरतला, कोलकाता) Durga Puja (Maha Saptami) / (Agartala, Kolkata)
  9. 13 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (महा अष्टमी) (Durga Puja (Maha Ashtami) / (Agartala, Bhubaneswar, Gangtok, Guwahati, Imphal, Kolkata, Patna, Ranchi)
  10. 14 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा (महानवमी)/अयुत पूजा (अगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, गैंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम) (Durga Puja/Dussehra (Maha Navami)/Ayutha Pooja )
  11. 15 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा/दशहरा (विजया दशमी)/(इंफाल और शिमला को छोड़कर सभी बैंक)
  12. 12) 16 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दसैन) / (गंगटोक) Durga Puja/Dasara/Dusshera (Vijaya Dashmi) / (All Banks except those in Imphal and Shimla)
  13. 17 अक्टूबर – रविवार (Sunday)
  14. 18 अक्टूबर – कटि बिहू (गुवाहाटी) (Kati Bihu) (Guwahati)
  15. 19 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलदुन्नबी/मिलाद-ए-शरीफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)/बारावफात/(अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि , लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम) Id-E-Milad/Eid-e-Miladunnabi/Milad-i-Sherif (Prophet Mohammad’s Birthday)/Baravafat )
  16. अक्टूबर 20 – महर्षि वाल्मीकि का जन्मदिन / लक्ष्मी पूजा / ईद-ए-मिलाद (अगरतला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता, शिमला) (Maharishi Valmiki’s Birthday/Lakshmi Puja/Id-E-Milad)
  17. 22 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार (जम्मू, श्रीनगर) Friday following Eid-i-Milad-ul-Nabi (Jammu, Srinagar)
  18. 23 अक्टूबर – चौथा शनिवार ( Fourth saturday)
  19. 24 अक्टूबर – रविवार (Sunday)
  20. 26 अक्टूबर – परिग्रहण दिवस (जम्मू, श्रीनगर) (Accession Day)
  21. अक्टूबर 31 – रविवार (Sunday)