9 करोड़ किसानों के पास 25 दिसंबर तक आ जायेगी सम्मान निधि योजना की किश्त

डेस्क : भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तरफ से यह ऐलान किया गया है कि आने वाले 25 दिसंबर को सभी किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो धनराशि दी जाती है वह ट्रांसफर की जाएगी। ऐसे में सभी किसानों ने आशा बाँध रखी है कि जल्द ही वह इस धनराशि का लाभ उठा पाएंगे। बता दें कि यह घोषणा तब हुई है जब देश में कृषि कानून को लेकर काफी विरोध चल रहा है।

यह कृषि कानून का विरोध पंजाब और हरियाणा के किसान करते नजर आ रहे हैं। इन्होने दिल्ली के बॉर्डर को घेर रखा है दूसरी ओर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि जितनी भी योजनाएं केंद्र द्वारा लाइ जा रही हैं उन सब पर किसानों का हक है और नरेंद्र मोदी जी हमेशा से ही किसानों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बताया जा रहा है कि इस 25 दिसंबर 2020 को मात्र 2 घंटे के भीतर 18 हजार करोड़ की बड़ी धनराशि 9 हजार करोड़ किसानों के खाते में जमा हो जाएगी। 25 दिसंबर को एक ऑनलाइन कार्यक्रम भी होगा जिसके तहत नरेंद्र मोदी भारत के 6 राज्य के किसानों से वार्ता करेंगे और उसमें यह स्पष्ट करने की कोशिश करेंगे कि किस तरह सरकार किसानों के हित में नई योजनाएं ला रही है और दिन रात काम कर रही है।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किसानों को यह प्रस्ताव भेजा गया है कि जो भी फेरबदल वह करना चाहते हैं वह एक लिखित प्रक्रिया के जरिए उन तक भेज सकते हैं। ऐसे में वह इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द जो भी फेरबदल किसान चाह रहे हैं, उनको किया जा सके। इसके लिए सभी किसान संगठनों एवं विशेषज्ञों का सुझाव दिया जा रहा है।