वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, 5 मंजिला ‘दुर्गा भवन’ हुआ तैयार, अब Free में ठहर सकेंगे 25000 श्रद्धालु..

इस बार की चैत्र नवरात्र पर वैष्णो देवी में भक्तों को निःशुल्क ठहरने की सुविधा भी मिलेगी. दरअसल, जम्मू के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी भवन का निर्माण किया गया है, आज जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने इसका उद्घाटन किया. भवन में 25 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की भी सुविधा है. इस भवन को तैयार होने में कुल 19 महीने लगे थे,

इसकी लागत 27 करोड़ है. ये 5 मंजिला भवन 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला भी हुआ है. इस भवन में 4 लिफ्ट हैं, वाशरूम, लॉकर, कंबल स्टोर, भोजनालय के साथ शयनगृह और कमरों की सुविधा भी है और प्रत्येक फ्लोर पर विकलांग तीर्थयात्रियों के लिए स्पेशल वाशरूम का भी निर्माण किया गया है. जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने चैत्र नवरात्रि 2023 से पहले कटरा में श्री माता वैष्णो देवी भवन में 5 मंजिला दुर्गा भवन का उद्घाटन भी किया.

इस दुर्गा भवन में 2500 यात्रियों के लिए नि:शुल्क आवास होगा. इस 5 मंजिला भवन में वाशरूम, लॉकर, कंबल स्टोर, भोजनालय के साथ साथ शयनगृह और कमरों की सुविधा भी है. जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने कहा यह भवन वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहद फायदेमंद होगा. आने वाले दिनों में सुविधाएं और भी बढ़ेंगी.

इस भवन के उद्घाटन के बाद, उपराज्यपाल 22 मार्च से चैत्र नवरात्रों के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए वरिष्ठ नागरिक, पुलिस और श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के साथ साथ वहां की व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे. वहां अधिकारियों ने कहा, ‘ इस दुर्गा भवन का निर्माण यात्रियों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा.’ इस दुर्गा भवन के प्रत्येक तल पर विशेष रूप से विकलांग तीर्थयात्रियों के लिए विशेष स्नानागार का निर्माण भी किया गया है.