दुनिया के 5 सबसे बड़े प्याज उत्पादक देश, दूसरा नाम जानकर यकीन नहीं करोगे

दोस्तों चलिए फिर से ज़रा रुख करते हैं प्याज की ओर , प्याज एक ऐसी सामग्री है जिसको खाने में इस्तेमाल हर घर करता है और बिना प्याज के स्वाद भी फीका पड़ जाता है सलाद हो या तड़का लगाना हो, प्याज के बिना सब अधूरा हो जाता है और अगर ऐसे में प्याज की कमी पड़ जाए तो कितना बुरा हाल हो जाता है तो यहां पर आज हम जानेंगे कि कौन से ऐसे देश हैं, जहां सबसे ज्यादा प्याज होती है ।

5.  सबसे पहले बात करते है रूस की यह दुनिया का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक देश माना जाता है, आपको बता दे कि यहां पर हर साल 1950000 टन प्याज होता है और लोग इसका बेहदआनंद उठाते है।

4 . फिर बारी आती है  ईरान की यह चौथे नंबर का देश है जहां सबसे ज्यादा प्याज़ उगाई जाती है , इसका आंकड़ा 2321000 टन प्याज की उगाई को छूता है ।

3 . तृतीय संख्या पर है संयुक्त राज्य अमेरिका जी हाँ अमेरिका में भी प्याज बड़े पैमाने पर होती है , जिसकी हर साल उत्पादक सहमत है 3160000 टन, इसके अलावा सबसे ज्यादा उपभोग भी यहीं करा जाता है ।

2 . अब आती है भारत की बारी। भारत मे प्याज काफी भारी मात्रा में होता है जिसके कारण यह दूसरे नंबर पर है और इसकी सालाना उत्पादन क्षमता है 13000000 टन।  इस आंकड़े से हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि भारत मे सबसे ज्यादा मात्रा में प्याज उगता है, पर मौसम की मार के चलते लोगो को दिक्कत होती है।

1. पहले नंबर पर खड़ा है चीन । चीन में सबसे ज्यादा प्याज होता है दोस्तों, यहां पर हर साल 2400000 टन प्याज होता है यह पूरी दुनिया का सबसे ज्यादा प्याज उत्पादक देश है ।