पैक्स चुनाव की तैयारी पुरी, मतदान आज

बखरी, बेगूसराय । बखरी प्रखडों में पैक्स चुनाव को ले सोमवार को मतदान कराया जायेगा। बखरी प्रखंड के 7 पंचायतों के 19 बूथों पर पैक्स चुनाव के लिए 9 दिसंबर को सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। जिसमें 113 पैक्स उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। प्रखंड के 7 पंचायतों में मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पांडे ने बताया कि 7 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सारी तैयारिया पूरी कर ली गई है।

बूथों पर प्रयाप्त संख्या में बीएमपी व होमगार्ड के जवानों की तैनाती रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक जोनल मजिस्ट्रेट तथा दो सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं।बोगस मतदान रोकने के लिए सारे उपाय किये गये हैं। कहा कि यदि किसी बूथ पर बोगस मतदान होता है या फिर बूथ कब्जा होती है, तो इसके लिए मतदान कर्मी के उपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर शाति व्यवस्था के लिए उम्मीदवारों व जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया गया है।

उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को मतगनणा की जाएगी जिसके लिए सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन मे मतगनणा स्थल बनाया गया है, जिसमें 7 टेबुल लगाये जाऐंगे, जिसमे दो-दो पंचायतों की मतगणना राउंड के अनुसार की जाएगी। मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ की जाएगी। मतगणना स्थल पर प्रयाप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेंगे।