रेल यात्रियों की बल्ले बल्ले! होली के शुभ अवसर पर चलेगी 46 स्पेशल ट्रेन, जानिए – आपके रूट में कौन सी ट्रेन मिली

डेस्क : अगर आप भी होली के शुभ अवसर पर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि भारतीय रेलवे ने यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है, अब लोगों को यात्रा करने में कठिनाइयों का सामना नही करना पड़ेगा।

दरअसल, इंड‍ियन रेलवे 1 मार्च यानी मंगलवार से 46 ट्रेनों का संचालन फ‍िर से शुरू कर रहा है। चलिए जानते हैं आपकी रूट में कौन सी ट्रेन चलेगी। आपको बता दे की इन सभी ट्रेनों को बढ़ती ठंड को लेकर रद्द कर दिया था, ट्रैक पर कोहरा बढ़ने से द‍िसंबर से लेकर फरवरी तक के ल‍िए 46 ट्रेनों का संचालन सुरक्षा कारणों से बंद कर द‍िया गया था,

 इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से यूपी,बिहार दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अलावा पूर्वोंतर राज्य जाने वाले यात्रियों को राहत म‍िलेगी।कोहरे के कारण ECR से जुड़ीं 46 ट्रेनें दिसंबर से लेकर फरवरी तक के लिए रद्द की गईं थीं, इसके अलावा सप्‍ताह में एक दिन ‘अप और डाउन’ रूट से रद्द की गई 21 जोड़ी ट्रेनें सप्ताह में सातों द‍िन चलेंगी। लेकिन, अब सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें नियमित रूप से चलने से होली में आने-जाने वाले यात्र‍ियों को सुव‍िधा म‍िलेगी।

ये प्रमुख ट्रेनें डेली चलेंगी

  • अप व डाउन सप्तक्रांति एक्सफास्ट एक्सप्रेस
  • अप व डाउन वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस
  • अप व डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
  • अप व डाउन बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस
  • अप व डाउन बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस

तीन महीने बाद चलेंगी ये प्रमुख ट्रेनें

  • अप और डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस
  • अप और डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस
  • अप और डाउन चंडीगढ़ डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस
  • अप और डाउन मुजफ्फरपुर बनारस एक्सप्रेस
  • अप और डाउन हरिहरनाथ एक्सप्रेस
  • अप और डाउन शहीद एक्सप्रेस