LIC की लूट स्कीम! सिर्फ 150 रुपये के निवेश से मिलेगा 19 लाख का रिटर्न, जानिए डिटेल में..

डेस्क : आज के बदलते इस दौर में हर कोई व्यक्ति अपने भविष्य की चिंता को लेकर कहीं न कहीं निवेश करने की सोचता है। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे का जीवन आर्थिक रूप से सुरक्षित हो इसके लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है।

आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से एलआईसी (LIC) की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें निवेश करके आप अपने बच्चे का आर्थिक भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। यह LIC की “न्यू चिल्ड्रन मनी बैक योजना” है। आपको बता दे की इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपये है। जबकि, ऊपरी कोई लिमिट नहीं है।

इसकी परिपक्‍वता अवधि 25 साल की है। अगर आप बच्चे के जन्म होते ही योजना लेते हैं तो यह 25 साल में पूरी होगी और अगर मान लीजिए बाद में लेते हैं, तो 25 से बच्चे की उम्र को घटाने पर जो आएगा, उतने साल में यह पूरी होगी। पॉलिसी में निवेश करने की आयु सीमा शून्य से 12 वर्ष है। वही अगर पॉलिसी चालू रहती है तो पॉलिसीधारक के 18 वर्ष, 20 वर्ष और 22 वर्ष होने के बाद बेसिक सम एश्‍योर्ड का 20% पैसा मिलता है।

पॉलिसी अवधि के बाद तक अगर पॉलिसीधारक जीवित रहता है, और पॉलिसी चालू रहती है तो उसे ‘मैच्‍योरिटी पर मिलने वाला सम एश्‍योर्ड’ बोनस के साथ मिलता है। मैच्‍योरिटी पर मिलने वाला सम एश्‍योर्ड ‘बेसिक सम एश्‍योर्ड (बीमा की कुल राशि)’ का 40% के बराबर होता है।अगर आप अपने बच्चे के जन्म के समय से ही इस LIC “चिल्ड्रन मनी बैक योजना” में सिर्फ 150 रुपये के हिसाब से निवेश करते हैं। तो आपको 25 साल की परिपक्‍वता अवधि पर करीब 19 लाख रुपये मिलेंगे जबकि अगर देखा जिए तो 150 रुपये रोज के हिसाब से आपने सालाना 55,000 रुपये जमा किए होंगे, जिसके आधार पर 25 साल में कुल 14 लाख रुपये जमा हुए होंगे।