ईमानदारी हो तो ऐसी! सड़क पर मिले 38 लाख, गरीबी होने के बावजूद भी वापस लौटा दिए पुरे पैसे..

बढ़ती जरूरतों के इस आम दौर में लोगों के अंदर कम हो रही ईमानदारी के बीच एक अफ्रीकी देश का एक लड़का ईमानदारी की मिसाल बन चुका है. आर्थिक तंगी से जूझने के बावजूद इस लड़के टुलो ने सड़क किनारे मिले हुए लगभग 38 लाख रुपये उसके मालिक को सौंप दिए. भले ही इस टुलो ने उन पैसों में से एक रुपया नहीं लिया लेकिन किस्मत ने उसे उसकी ईमानदारी का ऐसा इनाम दिया कि आज वह दुनिया भर की मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है.

सड़क किनारे मिले थे 38 लाख : टुलो एक दिन सड़क किनारे एक बैग के रूप में ऐसा खजाना मिला जिससे उसकी जिंदगी भर की सभी तकलीफें दूर हो सकती थीं. दरअसल उसे सड़क किनारे एक ऐसा बैग मिला जो लगभग 38 लाख रुपये के लाइबेरियन और अमेरिकी नोटों से भरा हुआ था.

ईमानदारी की मिसाल बन गया टुलो : टुलो अगर चाहता तो इन पैसों से अपनी जिंदगी बदल सकता था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और वो पैसे अपनी चाची को देते हुए कहा कि सरकारी रेडियो पर अगर इन पैसों के लिए कोई भी अपील करता है, तो वो उसे पैसे दे देगा. उसकी इस ईमानदारी का लोगों ने पहले खूब मजाक भी उड़ाया. कुछ ने तो उसे ये भी कहा कि वो गरीबी में ही मरेगा. लेकिन उन्होंने लोगों की बातों की परवाह न करते हुए टुलो अपनी सच्चाई और ईमानदारी पर कायम भी रहा. ये तो उसे भी नहीं पता था कि उसे उसकी ईमानदारी के लिए ऐसा इनाम मिलने वाला है जिससे वह पूरी दुनिया में चर्चित भी हो जाएगा.

टुलो को राष्ट्रपति से मिला ईमानदारी का इनाम : ईमानदार टुले की इस ईमानदारी की खबर देश के राष्ट्रपति जॉर्ज विया तक पहुंच गई. जिसके बाद उन्होंने उसे 8 लाख रुपये का इनाम भी देने के साथ साथ देश के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल में दाखिला भी दिलवाया. अब टुले अपने से 6 वर्ष छोटे बच्चों के साथ पढ़ाई कर रहा है. इसके साथ ही इस ईमानदार लड़के को स्नातक की पढ़ाई के लिए एक अमेरिकी कॉलेज ने फुल स्कॉलरशिप का भी ऑफर दिया है