मिलिए, बिहारी रैपर ‘माही’ से… पिता चाहते थे आर्मी ज्वॉइन करे, पर बेटा बन गया Top रैपर, जानें- संघर्ष की कहानी….

अमन शर्मा: बिहार अपने हुनर ​​के लिए जाना जाता है। बिहार के लोगों में हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने का जज्बा है। लेकिन फिर भी दूसरे राज्यों में बिहार की खिल्ली उड़ाई जाती है। इससे परेशान होकर एक युवक ने रैप के जरिए अपनी भावनाओं को लोगों के सामने रखा है। छपरा निवासी अमन शर्मा शर्मा एक फौजी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। लीक से हटकर कुछ करना और उसमें सफलता पाना एक बिहारी होने को दर्शाता है। आइए जानते हैं अमन की कहानी।

‘माही’ पिछले 10 सालों से गाने बना रहा है। लेकिन पिछले 5 सालों से वो बिहार समेत अलग-अलग सामाजिक मुद्दों पर रैप और गाने बनाते हैं। रैपर माही का सबसे ज्यादा वायरल गाना ‘हां हूं मैं बिहार से हूं’ है. उसके बाद हाल ही में ‘बिहार की गली?’, ‘अब गरजेगा बिहार’ के अलावा विकलांगों पर एक गीत भी बनाया गया है। माही बताती है कि स्कूल में उसके दोस्त उसे बिहारी होने के लिए बहुत चिढ़ाते थे। उनके दोस्तों के मन में बिहार को लेकर गलत धारणा थी। अक्सर उनके दोस्त उनका मजाक उड़ाते हुए उन्हें बिहारी कहते थे।

रैपर माही का कहना है कि उन्हें जवाब देने के लिए मैंने ‘हा हूं मैं बिहार से’ नाम का गाना बनाया था। लोगों ने इसे खूब प्यार दिया। माही ने बताया कि मेरे घर में कई लोग सेना में सेवारत हैं। वह चाहते थे कि मैं भी सेना में शामिल हो जाऊं, लेकिन मैंने संगीत को चुना। मेरे परिवार के सदस्य अक्सर मेरे करियर को लेकर चिंतित रहते हैं।

दिव्यांग पर गाया गाना : रैपर माही ने अपने दोस्त सौरव कुमार के साथ मिलकर दिव्यांगों का दर्द बयां करते हुए एक गाना बनाया है, जिसका नाम दिव्यांग है। इस रैप को माही ने लिखा है जबकि आवाज सौरव कुमार ने दी है। आपको बता दें कि सौरव राजगीर के रहने वाले हैं और उन्हें बचपन से ही गाने का शौक है।