indian railway accidents 2025

Indian Railway Accidents 2025 : 2025 में भारतीय रेलवे बन गया हादसों की कहानी, जिम्मेदार कौन?

Indian Railway Accidents 2025 : भारत की 80 प्रतिशत आबादी अपने लंबे और छोटे सफर के लिए रेल मार्ग पर ही निर्भर है. भारत में करीब 70 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो कमाने के लिए अपने घरों से बाहर रहते हैं और इनमें से अधिकतर आने जाने के नाम पर सबसे सहूलियत भरे सफर के लिए रेल सेवा का ही उपयोग करते हैं.

करोड़ो लोग हर दिन भारतीय रेलवे से सफर करते हैं. इसके बावजूद भारतीय रेलवे कई समस्याओं से जूझ रहा है. कुछ खास और प्रीमियम सेवाओं को अगर छोड़ दिया जाए तो रेल यात्रा आज भी कई मार्गों पर बदहाल, अव्यवस्थित और यात्रियों के लिए असुरक्षित ही नजर आती है.

जाता हुआ साल 2025 रेल इतिहास में हादसों के लिहाज से चिंताजनक रहा. पूरे वर्ष देश के अलग-अलग राज्यों में रेल से जुड़ी बड़े हादसे और छोटी घटनाएं सामने आते रहे. इनमें अधिकतर घटनाएं भगदड़, गाड़ियों का पटरी से उतरना समेत कई कारणों के साथ घटित हुई. ये घटनाएं रेल सेवा और उनपर निर्भरता की लगातार पोल खोलती हैं.

2025 की बड़ी रेल दुर्घटना Indian Railway Accidents 2025

1. टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस हादसा (Tatanagar–Ernakulam Express Accident)

28-28 दिसंबर की रात टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (Tatanagar-Ernakulam Express)आंध्र प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुई. यलमंचिली रेलवे स्टेशन के पास दो एसी कोच जलकर राख हुए और एक 70 वर्षीय मुसाफिर की जान चली गई. प्रभावित कोच में 158 यात्री सवार थे जो आग फैलने पर ट्रेन रुकने और शोर सुनकर समय रहते प्लेटफॉर्म पर उतर गए.

2. जमुई मालगाड़ी हादसा 10 डिब्बे पटरी से उतरे

27 दिसंबर की देर रात बिहार के जमुई में बड़ा रेल हादसा हुआ.(Indian Railway Accidents 2025) जसीडीह से झाझा जा रही मालगाड़ी (Jamui Freight Train Accident) के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा बरुआ नदी पुल के पास हुआ. 10 में से 5 डिब्बे सीधे नदी में गिरे. डिब्बों में बड़ी मात्रा में सीमेंट भरा था जो आसपास बिखर जाने से रेल पटरी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

3. राजधानी एक्सप्रेस हाथी टक्कर हादसा : आठ हाथियों की मौत

Indian Railway Accidents 2025 : 20 दिसंबर को असम के लुमडिंग में सैरांग -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express Elephant Collision) ने जंगल में हाथियों के झुंड को टक्कर मारी. इसमें 8 हाथी मारे गए. इस हादसे में इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में ट्रेन में मौजूद लोग बाल-बाल बचे थे.

4. इटारसी इंजन धुआं घटना : इंजन में उठा धुआं

Indian Railway Accidents 2025 : बीते नवंबर में मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22146) (Itarsi Engine Smoke Incident) के इंजन में धुआं उठने लगा. सुबह 6 बजे करीब हुई इस दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.

5. बिलासपुर ट्रेन टक्कर हादसा: 12 लोगों की मौत

Indian Railway Accidents 2025 : बीते 4 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur Train Collision) में एक पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी थी जिसमें सरकारी आंकड़ों के अनुसार 12 लोग मारे गए थे. इस हादस में 20 से अधिक लोग घायल हुए थे.

6. गरीबरथ एक्सप्रेस आग हादसा (Garib Rath Express Fire Incident)

Indian Railway Accidents 2025 : अक्तूबर में पंजाब के अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीबरथ ट्रेन में पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास आग लग गई थी. एसी बोगी में यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी.दुर्घटना में बस कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई थी.

7. बेंगलुरु–कामाख्या सुपरफास्ट हादसा (Bengaluru–Kamakhya Express Derailment) : 11 डिब्बे उतरे

इसी साल यानि मार्च 2025 में ओडिशा के कटक जिले में बेंगलुरु- कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के करीब 11 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हालांकि इस दुर्घटना में किसी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई थी.

8. नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ (New Delhi Station Stampede) : 18 लोगों की मौत

15 फरवरी 2025 को नई दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन की देरी और कुंभ के लिए जा रही भीड़ के अचानक उमड़ने से फुटब्रिज पर मची भगदड़ में करीब 18 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे. इस घटना में काफी लोग हताहत हुए थे.

9. जलगांव रेल हादसा (Jalgaon Train Accident) 13 लोगों की मौत

22 जनवरी 2025 को महाराष्ट्र में जलगांव के पास हुई दुर्घटना साल की पहली बड़ी रेल दुर्घटना थी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इसमें 15 लोगों की मौत हुई थी और 18 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

इन घटनाओं की जांच रिपोर्ट्स पर हम जब नजर डालते हैं तो इन घटनाओं के अलग-अलग कारण सामने आते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इनमें से अधिकतर दुर्घटना प्रशिक्षण की कमी, सुरक्षा ज्ञान की कमी, नियमों का पालन ना करना, गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की वजह से होती हैं.

Indian Railway Accidents 2025 : सुरक्षा है गंभीर मुद्दा

Indian Railway Accidents 2025 : बार-बार होने वाली ये रेल दुर्घटना दिखाती है कि रेलवे लोगों की जान के साथ कितना खिलवाड़ कर रहा है. कई बार इन घटनाओं की जांच में सामने आता है कि ये घटनाएं सिस्टम की खामिया, ट्रैक मेंटेनेंस में लापरवाही और पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से है. यह दुर्घटनाएं अधिकतर तकनीकी गड़बड़ियां, मानवीय भूल और सिस्टम की ढ़िलाई का परिणाम है. व्यापक जनसंख्या, बढ़ती मांग से रेलवे की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

सुविधाओं की कमी

Indian Railway Accidents 2025 : भारतीय रेल विभिन्न राज्यों में जाने वाले लोगों के लिए सहारा है. खासकर छोटे,मध्यम परिवार और प्रवासी श्रमिकों के लिए ये रोजमर्रा का सहारा है. हाल के वर्षों में यात्रियों की बढ़ती संख्या से रेल परिचालन भी काफी दबाव में हैं जो सुविधाओं की कमी के रुप में दिखता है. रेलवे के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्रबंधन है.

  • -रेलवे स्टेशनों पर गंदगी
  • -ना के बराबर साफ-सफाई
  • -टूटे प्लेटफॉर्म
  • -गंदे और जर्जर कोच
  • -खराब और गंदे टॉयलेट
  • -बैठने की व्यव्स्था ना होना
  • -पानी की समस्या
  • -सीटों की संख्या से कई गुणा अधिक भीड़

ये सारी परेशानियां मिलकर रेलवे के प्रबंधन और गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

बढ़ते किराए और विकल्प

Indian Railway Accidents 2025 : इस साल रेलवे ने दूसरी बार अपने किराए में बढ़ोतरी की है. हाल ही में दिसंबर 26 को हुई बढ़ोतरी से पहले 1 जुलाई को किराया बढ़ाया गया था. रेलवे के अनुसार बढ़ाए गए किराए से सलाना लगभग 600 करोड़ की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है. लेकिन इसके बावजूद रेलवे द्वारा दी जाने वाली सुविधा में सुधार नहीं दिखाई दे रहा.ट्रेनों में निर्धारित समय में देरी आम बात है. रद्द या रीशेड्यूल होने की जानकारी नहीं मिलती जिससे विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होते हैं.

विकलांग, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती हैं. भारतीय रेलवे ने कुछ साल पहले वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायतें भी वापस ले लीं. बता दें कि पहले 60 वर्ष से अधिक के पुरुष और ट्रांसजेंडर के साथ 58 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सभी वर्ग के ट्रेन टिकटों पर 40 और 50 प्रतिशत की छूट मिलती थी. 20 मार्च 2020 के बाद रेल मंत्रालय ने इस रियायत को बंद कर दिया.

रेलवे मार्ग का राजनीतिकरण

Indian Railway Accidents 2025 : सरकार ने 2019 से लेकर अब तक 164 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें और कई अमृत भारत ट्रेन लॉन्च की हैं. इन ट्रेनों का किराया प्रवासी मजदूर और लोवर मिडिल क्लास अफोर्ड नहीं कर सकता है. 2025-26 के बजट भाषण में भी ये घोषणा है कि अगले दो से तीन सालों में 100 नई वंदे भारत, 100 अमृत भारत और 50 नमो ट्रेन लॉन्च की जाएगी.नए रुट और नई ट्रेनों की घोषणा तो हो रही है लेकिन मेंटेनेंस, सुरक्षा सुधार, तकनीक, यात्रियों की सुविधा और स्टाफ की कमी की परेशानी जस की तस है.पिछले 5 सालों में रेलवे का बजट दोगुना बढ़ा है.

Indian Railway Accidents 2025 : हाल के वर्षों में रेलवे के निजीकरण की बहस तेज हुई है. इसपर दो गुट हैं. निजीकरण के विरोधी कहते हैं कि इससे गरीब और सामान्य यात्रियों का आर्थिक बोझ बढ़ेगा. इसका समर्थन करने वाले कहते हैं कि इससे आधुनिक सुविधा, तेज सेवाएं और बेहतर प्रबंधन मिलेगा.

Indian Railway Accidents 2025 : रेलवे भारत के लिए बस एक यात्रा का साधन नहीं है बल्कि ये भारत के आर्थिक और सामाजिक जीवन की नींव की तरह है. उसकी बदहाली सिर्फ एक व्यवस्था की नाकामी नहीं है बल्कि जनता के विश्वास और अधिकार पर चोट है. इसकी बदहाली को सरकार को जल्द से जल्द दूर करने की और भारत के हर तबके को इसकी अच्छी व्यवस्था देने की कोशिश करनी चाहिए.

Indian Railway Accidents 2025 : भारतीय रेलवे की प्रमुख दुर्घटनाएँ – 2025

तारीखस्थान / राज्यट्रेन / घटनादुर्घटना का प्रकारहताहत
28 दिसंबर 2025यलमंचिली, आंध्र प्रदेशटाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेसएसी कोच में आग1 यात्री की मौत
27 दिसंबर 2025जमुई, बिहारमालगाड़ी (जसीडीह–झाझा)10 डिब्बे पटरी से उतरे, 5 नदी में गिरेकोई हताहत नहीं
20 दिसंबर 2025लुमडिंग, असमसैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेसहाथियों से टक्कर, ट्रेन पटरी से उतरी8 हाथियों की मौत
नवंबर 2025इटारसी, मध्य प्रदेशरीवा–भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेसइंजन में धुआंकोई हताहत नहीं
4 नवंबर 2025बिलासपुर, छत्तीसगढ़पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी की टक्करबड़ी रेल दुर्घटना12 मौतें, 20+ घायल
अक्तूबर 2025सरहिंद, पंजाबअमृतसर–सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेसएसी बोगी में आगमामूली चोटें
मार्च 2025कटक, ओडिशाबेंगलुरु–कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस11 डिब्बे पटरी से उतरेकोई हताहत नहीं
15 फरवरी 2025नई दिल्ली रेलवे स्टेशनयात्रियों की भीड़फुटओवर ब्रिज पर भगदड़18 मौतें
22 जनवरी 2025जलगांव, महाराष्ट्रपैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाट्रेन हादसा13 मौतें, 18+ घायल

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में सड़क दुर्घटनाओं में 4.57% की कमी, 49 ब्लैक स्पॉट चिन्हित.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now