Dream Girl-2 : गजब है आयुष्‍मान खुराना का ‘पूजा’ अवतार, फिल्म देखने से पहले देखिए रिव्यू…..

Ayushmann Khurrana अपनी फिल्मों का विषय चुनने के लिए जाना जाता है। इनके फिल्मों के विषय का चुनाव बेहद ही यूनिक होता हैं। चाहे Dream Girl सीरीज हो या आर्टिकल 15, डॉक्टर जी, शुभ मंगल सावधान, दम लगा कि हईशा जैसी फिल्मों में उन्होंने किरदार में पूरी तरीके से ढलते हुए देखे गए है। अपनी फिल्मों के यूनिक सब्जेक्ट के चुनाव के चलते ही Ayushmann Khurrana को अब बॉलीवुड का नया मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाने लगा है।

Dream Girl2 की कहानी: Dream Girl 2 dream Girl की सीक्वेल है। इसका पहला पार्ट साल 2019 में रिलीज हुआ था और इस फ़िल्म और Ayushmann Khurrana के अंदाज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस सीरीज में Ayushmann Khurrana करम नाम का किरदार अदा कर रहे है जिसे एक अमीर बाप की बेटी परी( Ananay Pandey) से प्यार हो जाता है।

लेकिन इस प्यार का दुश्मन परी का बाप है जो यह शर्त रखता है कि कम से कम 25 लाख रुपये और एक पक्की नौकरी करम कर ले उसके बाद ही परी की शादी करम से हो पाएगी। इसके बाद करम परी से शादी करने के लिए क्या क्या करता है या यूं कहिए कि उसकी मजबूरी उसे क्या क्या कराती है यही इस फ़िल्म की कहानी हैं।

Dream Girl2 riview: इस फ़िल्म के निर्देशक राज शांडिल्य बिना दर्शकों का वक्त जाया किये कहानी के मूल उद्देश्य पर आ जाते है। पहले पार्ट में जहां Ayushmann Khurrana लड़की की आवाज निकाल कर पुरुषों को रिझाने का काम करते थे अबकी Ayushmann Khurrana खुद लड़की बनकर चार-चार मर्दों को रिझाने का काम करते देखे जा रहे है जो थोड़ा अटपटा लगता है।

खैर फ़िल्म की कहानी लोगों को एंटरटेन करती हैं। इसका क्लाइमैक्स थोड़ा लम्बा खींच गया। इस फ़िल्म में Ayushmann Khurrana, Ananaya Pandey, Paresh Rawal, Annu Kapoor, Manoj Joshi, Rajpal Yadav, Abhishek Banerjee, Seema Pahwa जैसे कलाकार हैं।