Railway में इन स्टूडेंट्स को टिकट किराये में मिलती है छूट, आज जान लीजिए…..

Indian Railway : भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है जहां से हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railway) सी केवल यात्री ही बल्कि ट्रांसपोर्ट भी बढ़-चढ़कर किया जाता है. क्योंकि रेलवे से ट्रांसपोर्ट करना कम खर्च में हो जाता है.

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए लगातार सुविधा बढ़ती जा रही है. शायद ही आपको इस बात की जानकारी हो की रेलवे से यात्रा के खर्च के दौरान आने वाला खर्च में से केवल 50% खर्च केवल यात्रियों से लिया जाता है. इसके बावजूद भी रेलवे अपने यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग में कई तरह की सुविधा देता है. वहीं अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको रेलवे की ओर से मिलने वाली छठ के बारे में जरूर पता होना चाहिए.

दरअसल, रेलवे ने मार्च 2020 में घर जरूरी तरीके से यात्रा करने वाले के टिकट क्रांतिकारी पर मिल रही छूट को खत्म कर दिया है. लेकिन अब एक बार फिर से इस छूट को शुरू कर दिया गया है और स्टूडेंट को 11 कैटेगरी में छूट दी जा रही है. अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आप छूट का फायदा उठा सकते हैं और आए जानते हैं कि छूट का लाभ कैसे उठा सकते हैं?

छात्रों को रेलवे द्वारा मिलने वाली छूट

भारतीय रेलवे की ओर से स्टूडेंट को स्लीपर क्लास से सफर करने में छूट दिया जाता है. टिकट का पैसा आईआरसीटीसी की ओर से अगले दिन उनके अकाउंट में वापस रिफंड कर दिया जाता है. लेकिन यह छूट ई टिकट के लिए मान्य नहीं होता है.

कितनी मिलती है छात्रों को छूट ?

स्टूडेंट को जनरल टिकट और स्लीपर क्लास के टिकट में 50% का छूट दिया जाता है. इसके अलावा MST और QST पर भी छात्रों को 50% का छूट दिया जाता है. वहीं एससी एसटी वर्ग के छात्र को सेकंड और स्लीपर क्लास में 75% का छूट दिया जाता है.

छात्रों को इन एग्जाम पर मिलती है छूट

छात्र अगर यूपीएससी और एसएससी एग्जाम में बैठने के लिए जा रहा है तो उसे छात्र को सेकंड क्लास में 50% की छूट दी जाती है. इसके अलावा 35 वर्ष से कम वाले सुधरता अगर यात्रा करना चाहते हैं तो उन्हें भी छूट दी जाती है. जबकि उन्हें स्लीपर और सेकंड क्लास टिकट पर 50% का छूट मिल जाता है.