Priyanka Chopra ने दिखाया बेटी का चेहरा, लोग बोले- पापा Nick Jonas के जैसी दिखती है….

Priyanka Chopra’s daughter : प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार अपनी बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनास का चेहरा सार्वजनिक किया है, प्रियंका चोपड़ा हाल ही में लांस एंजिल्स में एक इवेंट में शामिल हुई थी यहाँ उनकी लाडली बेटी के साथ उनकी कई फोटो भी सामने आई है इस दौरान प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती वाइट टॉप और क्रीम स्वेटर और मैचिंग शॉर्ट्स में बेहद ही क्यूट भी लग रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की यह वीडियो: इस वीडियो को प्रियंका चोपड़ा ने अपने एकाउंट से शेयर किया है जिसमें उनकी बेटी मालती अपनी माँ की गोद मे मस्ती करते हुए दिखाई दे रही है। और प्रियंका चोपड़ा मालती को अपने गोद मे लेकर अपने पति निक जोनास की तरफ इशारा कर रही हैं।

इस वीडियो के जारी होने के बाद लोग मालती को देखर बेहद खुश हुए और लोग यहाँ तक कह रहे है कि मालती बिल्कुल अपने पापा निक जोनास की तरह ही दिखती हैं। आखिरकार सभी चाहने वालो को मालती की झलक मिल गयी जिसका सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार था आपको बता दे कि मालती एक प्रीमैच्योर बेबी है और 12 हफ्ते पहले ही मालती की डिलीवरी हो गयी थी।

ये भी पढ़ें   आज भी नहीं भूली अपना पहला प्यार! आज भी अरबाज खान के परिवार को देखकर फुट फूटकर रोने लगती हैं Malaika Arora

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????