जब Kapil Sharma ने 8 पेग लगा के P M Modi को कह दिया था भला बुरा – प्रशंसकों से पड़ी थी जमकर लताड़

डेस्क : टीवी जगत के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा को लोग कॉमेडी किंग के नाम से बुलाते हैं। कपिल शर्मा(Kapil Sharma) को आजके समय पर किसी परिचय की जरूरत नहीं है। आपको बता दें की कपिल शर्मा अपने आप में ढेर सारी काबिलियत रखते हैं।

गाना और एक्टिंग करना उन्हें बेहद ही पसंद है लेकिन सबसे खास चीज है उनकी कॉमेडी जो उनको बाकी सब लोगों से अलग बनाती है। कॉमेडी के दम पर उन्होंने अपने आलीशान और आकर्षक दुनिया खड़ी कर ली है। ऐसे में अब कपिल शर्मा का एक नया शो रिलीज होने वाला है जिसको वह नेटफ्लिक्स के जरिए जनता के आगे प्रस्तुत करेंगे। इस शो का नाम है कपिल शर्मा आई एम नॉट डन येट (Kapil Sharma I am not done yet) इस शो में कपिल शर्मा ने अपनी जिंदगी के सभी उतार-चढ़ाव के बारे में बताया है।

उन्होंने कहा कि एक समय पर वह डिप्रेशन से गुजर रहे थे, इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने नरेंद्र मोदी पर भी काफी बातें कही थी। कपिल शर्मा ने बताया कि हम जैसे लोग 8 पेग पीकर जब शो को चलाते हैं तो अच्छा खासा शो बंद कर देते हैं। उस वक्त नशे में जाकर उन्होंने खुद प्रधानमंत्री को ट्वीट कर दिया था और उसके बाद में उनको जमकर गालियां पड़ी थी।

कपिल शर्मा ने बताया कि जिस आदमी की शादी नहीं हुई होती वह अकेला होने पर इस तरह की हरकतें करता है। ऐसे में उन्होंने जब शराब पी थी तो नशे की हालत में ट्विटर पर जाकर बड़े-बड़े लोगों को अजीबोगरीब बात कह दिया करते थे। इस हरकत के चलते उनको भी खूब गालियां सुनने को मिलती थी। कपिल शर्मा ने बताया कि 1 दिन उनका पूरा बर्बाद हो गया था तो उन्होंने सोचा कि क्यों ना रात को अच्छा बना दिया जाए। लेकिन इस हरकत के बाद उनको नहीं पता था की उनकी आने वाली अन्य रातें भी खराब हो जाएंगी।

कपिल शर्मा का कहना है कि पहला पैग पीने के बाद मेरे को घर पर गुस्सा आया। दूसरा पैग पीने के बाद मेरे को सोसाइटी पर गुस्सा आया और तीसरा पैग पीने के बाद मुझे नेशनल लेवल पर गुस्सा आया लेकिन उसके बाद मुझे उनके समर्थकों की खूब गालियां पड़ी की आजतक मैं उनको बयान नहीं कर सकता हूं। यह सारी घटना 2016 में हुई थी। इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट में कहा था कि मैं 5 साल से 15 करोड़ का टैक्स भर रहा हूं। मुझे अपना ऑफिस खड़ा करने के लिए बीएमसी के अधिकारियों को 5 लाख घूस देनी पड़ रही है क्या यही अच्छे दिन है।