Gadar-2 Movie बनाने में कितना खर्चा आया? सनी देओल ने ली कितनी फीस? जानें –

Gadar-2 Movie Budget : देशभर के सिनेमा घरों में गदर 2 खूब पसंद की जा रही है। फिल्म रिलीज होने के पहले दिन ही सिनेमा घरों में भीड़ दिख रही है। वहीं 20 लाख से अधिक टिकट्स की एडवांस बुकिंग हो गई है। साल 2001 में आए गदर: एक प्रेम कथा ने दर्शकों का प्यार लूटने में कामयम रहा।

अब दर्शक काफी दिनों से गदर 2 का इंतजार कर रहे थे। अब इस फिल्म की धूम लोगों बीच दिखने लगी है। इसी बीच फिल्म के निर्देशक ने फिल्म पर हुई खर्च और सनी देओल की फीस पर खुल कर अपनी बात रखी है। आइए जानते हैं कि गदर 2 के लिए सनी देओल ने कितने रुपए लिए हैं।

निर्देशक अनिल शर्मा एक साक्षात्कार में इस फिल्म के बजट पर बात करते हुए कहा कि यह फिल्म 75 से 100 करोड़ में नहीं बनाई गई। हमने इसके लिए उचित बजट लगाए हैं। इसलिए अलावा सनी देओल की फीस की सटीक जानकारी तो उन्होंने में दिया लेकिन यह इशारा जरूर किया कि सनी ने इस फिल्म के लिए अपनी रेगुलर फीस में कटौती की है।

निर्देशक अनिल शर्मा आगे कहते है कि ‘गदर 2 के लिए हमने वास्तव में सभी की फीस को कंट्रोल की। सनी की फीस अच्छी है, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी फीस से समझौता किया। आजकल हीरो और डायरेक्टर इतनी फीस लेते हैं कि पूरा बजट ही हिल जाता है। फिल्मों का बजट 600-700 करोड़ तक पहुंच जाता है। हीरो आज कल 200 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं।

इसके अलावा अनिल शर्मा ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग में भारतीय सेना ने काफी मदद की। भारतीय सेना ने इस फिल्म में भरपूर साथ दिया। उन्होंने टैंक, लोकेशन और यहां तक ​​कि सैनिक भी दिये। इसके अलावा अनिल शर्मा में बताया कि उत्तर प्रदेश में शूटिंग के दौरान मंत्रालय ने भी मदद की। उन्होंने कहा हम मुख्य सड़कों को अवरुद्ध कर देते थे। हमने असली पुल को उड़ा दिया। यह सब मंत्रालय के सहयोग से हो पाया।