Ola S1 Air vs Ather 450S: देश में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ रही है, इधर सरकार भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी ऑफर कर रही है. Fame 2 सब्सिडी खत्म होने से इनकी कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यही वजह है कि लोग आप इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने से कतरा रहे हैं,
लेकिन वाहन निर्माता कंपनी ग्राहकों के लिए कम बजट में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रहे हैं. तो चलिए आज हम कम बजट वाली हाल ही के दिनों में मार्केट में आई Ather 450S और OLA S1 Air की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
OLA S1 Air Feachers
OLA S1 Air Electric Scooter को कंपनी ने शहरी लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मार्केट में उतारा है. जो मार्केट में पहले से मौजूद मॉडल की फीचर्स के अलावा इसमें कई सारे अपडेट किए गए हैं. जिसमें 7 इंच TFT स्क्रीन, एलईडी हेडलैंप और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ रिवर्स मोड, म्यूजिक प्लेबैक और रिमोट लॉक और अनलॉक समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.
Ather 450S Feachers
Ather 450S Electric Scooter में कंपनी ने LCD डिस्प्ले दिया हुआ है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में स्विच गियर यानी कि स्मार्टफोन कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, गूगल वेक्टर मैप्स दिया हुआ है. इनके साथ-साथ रीडिंग मोड, बड़ी स्क्रीन, बैटरी रेंज और डिस्प्ले में ODO रीडिंग जैसे कई फीचर्स दिए हुए हैं, जो राइडर को काफी मदद करती है.
Ather 450S और OLA S1 Air डिजाइन
OLA S1 Air Electric Scooter का लुक लगभग S1 Pro की तरह ही है. लेकिन इसके फीचर्स में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. जैसे कि ड्यूल रेयर शोक, टेलीस्कोप फ्रंट फोक्स, 12 इंच की अलॉय व्हील के साथ साथ काले रंग का रेयर पैनल दिया गया है. जबकि Ather 450S को कंपनी ने सेम 450X का डिजाइन रखा है. जिसमे एक स्पोर्टी लुक है. वहीं फिचर्स के लिहाज से एलइडी हैडलाइट्स, टेलिस्कोप फ्रंट फोर्क, रेयर में एक मोनोशॉक जैसे कई फीचर्स दिए गए है.
Ather 450S और OLA S1 Air price
Ather 450S Electric Scooter की कीमत को कंपनी खुलासा करते बताया है कि, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्स शोरूम 129,999 रुपए में आएगी और अभी से इसकी 2500 रुपए में प्री बुकिंग कर सकते है. जबकि OLA S1 Air को लेकर कंपनी ने बताया है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त तक कोई ग्राहक बुक करता है तो उसे ₹10000 का डिस्काउंट दिया जाएगा, जबकि इसका कीमत 1 लाख 9 हजार रुपए एक्स शोरूम होगा. वहीं अगर 15 अगस्त के बाद कोई ग्राहक इस बुक करता है तो उसे ₹10000 का डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा.