क्या आपको भी बनना है Bigg Boss का कंटेस्टेंट? जानें – कैसे होता है चयन?

How is Selection in Bigg Boss? Bigg Boss-16 में टॉप 5 कंटेस्टेंट शुमार राजनेता और एक्ट्रेस अर्चना गौतम सुर्खियों में रहती हैं। अर्चना गौतम काफी नीचे से शुरुआत कर आज कामयाबी के शीर्ष पर हैं। इन्हें बिग बॉस 16 (Bigg Boss-16) से फेम मिला। ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते हैं कि अर्चना गौतम (Archana Gautam) कैसे बिग बॉस तक पहुंची तो यह खबर आपके लिए है। अर्चना गौतम ने बताया कि उनकी एंट्री बिग बॉस में कैसे हुई।

हाल ही में अभिनेत्री अर्चना (Archana Gautam) ने एक वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए बिग बॉस से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया। बिग बॉस एंट्री (Bigg Boss) को लेकर अर्चना ने कहा कि उन्होंने बिग बॉस में जाने के लिए एक कास्टिंग डायरेक्टर से संपर्क कर इस शो में जाने के लिए इच्छा जाहिर की। इसके बाद कास्टिंग डायरेक्टर ने इनका प्रोफाइल बिग बॉस तक पहुंचाया। बिग बॉस प्रोफाइल चेक करने के बाद अर्चना गौतम को कॉल किया और फिर आगे की प्रक्रिया पर काम शुरू हुई। अर्चना ने कॉल आने बाद कई राउंड ऑडिशन से गुजर कर सलेक्ट हुई।

कैसे पहुंची बिग बॉस

अर्चना गौतम (Archana Gautam) बड़े खुले अंदाज में सभी सवालों का जवाब देते नजर आए उन्होंने कहा बिग बॉस में जाने के लिए कई राउंड इंटरव्यू को पार करना पड़ा। वीडियो कॉल पर मीटिंग हुई इसके बाद उन्हें बिग बॉस हाउस का टिकट मिल गया। अर्चना बताती हैं कि उन्हें जोकर का मुखौटा पहनाकर घर के अंदर भेजा गया था। उन्होंने कहा कि जब मैं घर के अंदर गई तो मैं इस बात से 100 प्रतिशत सहमत थी कि मैं इस शो की प्रतियोगी बन गई हूं।

अर्चना गौतम ने बिग बॉस के सीजन 16 में हिस्सा लिया था। घर के अंदर उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। एक्ट्रेस अपने गेम के दम पर टॉप फाइव में पहुंची थीं। सदन में उनकी बातचीत का अंदाज भी काफी पसंद किया जाता था। हालांकि, अर्चना जीत हासिल करने में सफल नहीं हो सकीं। इस सीज़न से रैपर एमसी स्टेन विजेता बने।