आप भी सोचते हैं फ़ोन चार्जर पर बने इन चिन्हों का मतलब ? यहाँ जानिए बस एक नजर में

डेस्क : आजकल मोबाइल फोन इस्तेमाल करना आम बात है। मोबाइल को चार्ज करने के लिए हमें खरीदते वक्त चार्जर भी साथ मिलता है, लेकिन क्या आपने गौर किया है कि अलग-अलग चार्जर के ऊपर अलग-अलग तरह की निशान और वर्ड्स भी लिखे हुए मिलते हैं। आज हम बात करेंगे कि चार्जर के ऊपर बने इन चिन्हों का मतलब क्या है?

हम अक्सर देखते हैं कि हमारे फोन के चार्जर पर अलग तरह के निशान बनाए गए होते हैं और काफी कुछ लिखा हुआ होता है। आपको बता दें कि यह निशान कोई डिजाइन के लिए नहीं, बल्कि आपके चार्जर की विशेषताओं के बारे में बताता है। जी हां, यह बताता है कि आपके चार्जर की क्या-क्या खासियत है और क्या इसकी खामियां हैं।

घर का निशान – यदि आपकी मोबाइल चार्जर पर घर का निशान बना हुआ होता है तो यह बताता है कि आपका चार्जर डोमेस्टिक और इंडोर यूज़ के लिए है। यानी कि इस चार्जर का इस्तेमाल घर पर यूज करने के आधार पर बनाया गया है।

चार्जर पर लिखे शब्द– चार्जर पर हम काफी कुछ लिखा हुआ पाते हैं, जिसमें अधिकतर चार्जर की डिटेल लिखी गई होती है। साथ ही कुछ लोगों भी बने हुए होते हैं, जो हमें टेक्निकल फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं। आपको बता दें कि जिस भी प्रोडक्ट पर यह बना होता है, वह बताता है कि 220 वोल्ट पावर सप्लाई की आवश्यकता इस डिवाइस को चलने के लिए पड़ती है। इसके अलावा इसका धूप और पानी में भी इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

डबल स्क्वायर – इससे पता चलता है कि हमारा चार्जर डबल इंसुलेट है। इसका मतलब यह है कि यह बिजली और पानी को लेकर डबल सुरक्षित है। इसे क्लास सेकंड सिंबल भी कहा जाता है। बताता है कि चार्जर को अर्थिंग की जरूरत नहीं है और ना ही किसी अन्य सेफ्टी कनेक्शन की। इसके अलावा यह बताता है कि डीसी आउटपुट वायर एसी इनपुट के साथ आइसोलेट होता है,जिससे जोख़िम का खतरा कम होता है। मतलब जिस चार्जर पर यह बना होता है, वह इलेक्ट्रिक चार्जर को लेकर काफ़ी सुरक्षित है।