Adipurush Review : हे राम! नाम बड़े और दर्शन छोटे, फीकी रही ‘आदिपुरुष’ देखने जाने से पहले पढ़े रिव्यू

Adipurush Review : जब से आदिपुरुष फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था तबसे उसकी चर्चा जोरों शोरों पर है. आज आदिपुरुष रिलीज हुई और इस फ़िल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में काफी भीड़ भी देखने को मिली. फ़िल्म निर्माता की तरफ से देश भर के सिनेमाघरों में एक सीट रामभक्त हनुमान के लिए रिजर्व रखी गयी थी.

कैसी है आदिपुरुष: फ़िल्म आदिपुरुष में प्रभास के अलावा देखने लायक कुछ भी नही है. अगर एक्टिंग की बात करें तो प्रभास राघव के किरदार में बेहद सजग दिखे है वही अगर जानकी का किरदार निभा रही कृति सैनन काफी फीकी दिखी है. कही से भी कृति सैनन जानकी के किरदार में फिट नही बैठ रही है. वही सैफ अली खान रावण कम बल्कि मुगल ज्यादा लग रहे है. इस फ़िल्म का कोई भी किरदार लोगों के उम्मीद के अनुरूप नही दिखा.

कैसा है आदिपुरुष का संगीत और वीएफएक्स: अगर आदिपुरुष के संगीत की बात की जाए तो इसका संगीत अच्छा है. लेकिन अगर वीएफएक्स की बात करे तो 500 करोड़ की लागत की बनी यह फ़िल्म वीएफएक्स के मामले में औंधे मुंह गिरती है. इसके अलावा डायलॉग डिलीवरी और स्क्रिप्ट भी उम्मीदों के मुताबिक नही है. निर्देशन की अगर बात करें तो इस फ़िल्म का निर्देशन काफी ढीला रहा है निर्देशक ने किसी भी हिस्से को ढंग से पिरोया नही है.

हर थियेटर में एक सीट रिजर्व: सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुई है जब देशभर के किसी थियेटर में कोई सीट किसी के लिए रिज़र्व की गई है. यह सीट भगवान हनुमान के लिए रिजर्व की गयी है. ट्रेलर रिलीज के समय ही यह फ़िल्म किरदारों के वेशभूषा के मामले में ट्रोल हो चुकी है.