इन 5 बड़ी वजह से FLOP हुई Akshay Kumar की ‘बड़े मियां छोटे मियां’….

अक्षय कुमार (Akshay kumar) की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) को रिलीज़ हुए अब एक हफ्ते से ज्यादा हो गए है. लेकिन फ़िल्म कमाई के मामले में अभी बहुत पीछे है.

फिल्म के बजट का आधा भी नही कमा पाई

इस फ़िल्म का बजट 300 करोड़ का था, लेकिन फ़िल्म ने अभी तक 81.40 करोड़ का ही Collection किया हैं. यह Collection दुनियाभर का है. फ़िल्हाल तो ऐसा है की फ़िल्म को 100 crore कमाना भी मुश्किल लग रहा हैं.

ओल्ड बोरिंग कंटेंट

इस फ़िल्म के फ्लॉप होने का सबसे बड़ा कारण है सैम कंटेंट, जो की बॉलीवुड (Bollywood) में पिछले कुछ टाइम से लगातार ऐसी ही फ़िल्मों में आ रही है. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार ने कुछ अलग एक्शन भी नही किये जिस से की दर्शक और ज्यादा फिल्म की ओर आकर्षित हो।

अक्षय की फिल्मों से जनता हो रही है बोर

अब लोगों का अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से भरोसा भी उठ रहा है क्युकी अक्षय अब सिर्फ एक ही टाइप की फिल्मे कर रहे है. साथ ही वो क्वांटिटी (Quantity) के चक्कर में क्वालिटी (Quality) पर फोकस नही कर रहे. अब अगर अक्षय की और फिल्मे नही चली तो उनका करियर (Career) खतरे में है.