AJMER 92 : अजमेर 92 का टीज़र रिलीज, रोंगटे खड़े कर देंगी सच्ची घटना पर बनी ये फिल्में, जानिये क्या है फ़िल्म की कहानी

Ajmer92 Story : अजमेर कांड पर आधारित फिल्म Ajmer92 का टीज़र आज रिलीज कर दिया गया. यह फ़िल्म साल 1992 में हुए राजस्थान के अजमेर शहर के गैंगरेप और मास सुसाइड केस पर आधारित है. इस फ़िल्म को 21 जुलाई को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा.

क्या कहता है Ajmer92 का टीजर : टीजर एक फोन कॉल से शुरू होता है जो नाबालिग लड़कियों के जिंदगी का काल बन जाता है. टीजर में अजमेर कांड की विक्टिम्स के दर्द के एहसास को दर्शकों तक पहुँचाने की अच्छी कोशिश की है.

क्या है फ़िल्म की कहानी: यह फ़िल्म अजमेर गैंगरेपकांड पर आधारित है. साल 1992 में अजमेर में कई नाबालिग लड़कियों को एक सेक्स वर्कर की तरह इस्तेमाल किया गया. मानसिक और शारीरिक शोषण से परेशान होकर कई नाबालिग लड़कियों ने सुसाइड भी कर लिए. इन सभी लड़कियों में एक बात कॉमन या निकल कर आती है कि अधिकतर लड़कियां इन में नाबालिग थी और एक ही धर्म को मानने वाली थी.

अजमेर में में इस कांड के बाद बवाल सा मच गया. इस पूरे पकड़ के पीछे अजमेर शरीफ दरगाह के केयरटेकर का नाम भी खूब उछला. कई मीडिया रिपोर्ट के दावा करते हैं कि अजमेर शरीफ दरगाह के केयरटेकर इस पूरे प्रकरण में मुख्य रूप से शामिल थे. लेकिन अपने राजनीतिक हैसियत के कारण सगा से हमेशा बचे रहे इनमें से कुछ आरोपी ऐसे भी हैं जो देश छोड़कर जा चुके हैं और कहीं विदेश में एक आराम से जिंदगी गुजार रहे हैं.

Ajmer92 Releasing On 21st July 2023

21 जुलाई को होगी रिलीज : Ajmer92 फिल्म दर्शकों के सामने 21 जुलाई को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए परोस दी जाएगी. आने वाले समय में इस फिल्म पर राजनीति भी शुरू हो सकती है और संभव तो इस फिल्म का अजमेर में विरोध भी एक विशेष समुदाय के द्वारा किया जा सकता है.

क्या है फिल्म की स्टार कास्ट : इस फिल्म का निर्देशन पुष्पेंद्र सिंह ने किया है और इस फिल्म में राजेश शर्मा सुमित सिंह करण वर्मा किरदार निभाते नजर आएंगे वही आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन उमेश कुमार तिवारी और करण वर्मा ने मिलकर किया है.