कुत्ता मानव शरीर को क्यों चाटता हैं? वजह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..

Why do dogs lick human bodies? अक्सर आप लोगों ने कुत्ते को किसी व्यक्ति को चाटते हुए जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे की असली वजह क्या है. कई लोगों को ऐसा लगता है कि जब कुत्ता किसी का वफादार होता है तो वह प्यार से अपने मालिक को चाटता है. कुछ हद तक यह बात सही है लेकिन हर बार कुत्ता प्यार से अपने मालिक को नहीं चाटता है. तो चलिए इसके पीछे की बड़ी वजह जानते हैं.

दरअसल, कई बार कुत्ता अपने मालिक को प्यार से नहीं चाटता बल्कि अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए वह चाटने का काम करता हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, जंगली भेड़िये, लोमड़ी और कुत्ते जब बच्चे होते हैं तो वह अपनी मां के चेहरे और थूथन को चाटते हैं.

कुत्ते का बच्चा यानी पिल्ले ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि वह उनके लिए माँ उल्टी कर सके और भोजन मिल सके. ठीक इसी प्रकार पालतू कुत्तों में भी ये प्रवृत्ति बनी रहती है. इसलिए अगर आपका कुत्ता आपके किसी किसी अन्य अंग की तुलना में आपके चेहरे को ज्यादा चाटने की प्रयास कर रहा हो तो इसका मतलब ये है कि वह आपसे अपने लिए भोजन चाहता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now