क्या आप जानते है Military और Paramilitary में क्या अंतर होता है? जानिए- पूरी डिटेल

Military Vs Paramilitary : देश का हर नागरिक किसी न किसी तरह से देश की सेवा करना चाहता है चाहे वह सेवा में भर्ती होकर देश की सेवा करे या फिर सामान्य रूप से देश सेवा में आगे रहे। जैसे कि सेना में भर्ती होने वाले जवान बॉर्डर पर देश की सुरक्षा करते हैं और देश की आम जनता टैक्स भरकर देश सेवा में योगदान कर रही है।

हमारे देश की सीमा सुरक्षा के लिए आर्मी के जवान, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान और पुलिस हर समय तैनात रहती है। जिनमें से भारतीय सेना (Military) और अर्ध सैनिक बल (Paramilitary) यानी मिलिट्री और पैरामिलिट्री फोर्सेस सबसे मुख्य होती हैं। लेकिन क्या आपको इन दोनों सेनाओं के बीच अंतर पता है? अगर नहीं पता तो आज हम आपको इनके बारे में जानकारी देने जा रहे है….

क्या है दोनों में अंतर

जो भी उम्मीदवार मिलिट्री और पैरामिलिट्री फोर्स में जाना चाहता है उन्हें पता होना चाहिए कि दोनों ही सेनाएं देश की सुरक्षा करती हैं। लेकिन दोनों ही सेनाओं को अलग-अलग परिस्थिति में काम करना होता है।

भारतीय सेना (Military)

आपको पता ही होगा कि भारतीय सेना (Military) रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है। भारतीय सेवा में नेवी, एयरफोर्स और थल सेना (Army) आती है। देखा जाए तो मिलिट्री फोर्सेज देश की बाहरी खतरों से सुरक्षा करती हैं और बॉर्डर पर तैनात दुश्मनों को मार गिराती है।

लेकिन कुछ आपातकालीन स्थितियों में देश के आंतरिक मुद्दों पर भी ये मोर्चा संभालती है। भारतीय सेना (Indian Army) युद्ध क्षेत्र में तैनात रहती है। ट्रेनिंग के दौरान सेवा के जवानों की सैलरी 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक होती है।

अर्धसैनिक बल (Paramilitary)

अर्धसैनिक बल (Paramilitary) गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इसमें SSF (Special Security Force), AR (Assam Rifles) और ICG (Indian Coast Guard) जैसे सुरक्षाबल आते हैं।अर्धसैनिक बलों को बाहरी सुरक्षा के दौरान तैनात नहीं किया जाता है। इस सेवा के जवानों की तैनाती देश के आंतरिक खतरों, जिनमें नक्सल समस्या, महत्वपूर्ण ईमारतों की सुरक्षा, VIP सिक्योरिटी और अन्य आंतरिक मामलों के लिए की जाती है।

इसके साथ ही Paramilitary Force को शांति भरे क्षेत्रों में तैनात किया जाता है, जहां पर लड़ाई दंगे ना होते हो और युद्ध की परिस्थिति ना आए। ट्रैनिंग के दौरान SSF, AR और ICG अर्धसैनिक बलों की सैलरी 37,000 तक रहती है।