महज ₹10,000 डाउनपेमेंट कर अपने घर लाएं ?Hero Electric Scooter, जानें- रेंज और फीचर्स…

Hero : वर्तमान में लोग पेट्रोल और डीजल वाली बाइक को छोड़कर सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए ही आगे आ रहे हैं। इसके पीछे कारण यह है कि पेट्रोल और डीजल के दाम दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं जो लोगों को काफी परेशान कर रहे हैं।

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो अब एक शानदार विकल्प Hero के इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी है। आपको बता दे आज से 1 साल पहले Hero ऐसी कंपनी थी जो सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बचा करती थी लेकिन अब मार्केट में कई सारी कंपनियों और भी आ चुकी है जिनमें ओला, इथर, टीवीएस, बजाज, एम्पीयर, ओकीनावा आदि शामिल है। इससे Hero इलेक्ट्रिक का दबदबा थोड़ा कम हो चुका है।

लेकिन इस समय Hero के पास कई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको बहुत पसंद आएंगे। इनमे आट्रिया LX और फ्लैश LX भी शामिल है। आप चाहे तो इन दोनों EV स्कूटर को बहुत ही कम डाउन पेमेंट देकर अपने घर ला सकते है। आपको आज इनकी फाइनेंस डिटेल के बारे में जानकारी दे रहे है, जिसमें इनकी डाउन पेमेंट मात्र 10,000 रुपये है। आइये देखते है अन्य जानकारी…..

Hero इलेक्ट्रिक आट्रिया LX डाउन पेमेंट, EMI

आपको बता दें कि आट्रिया LX की एक्स शोरूम प्राइस 77,690 रुपये है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है जबकि सिंगल चार्ज करने पर ये स्कूटर आपको 85 किमी की रेंज देता है। अगर आप Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फाइनेंस करवाते है तो आपको 10,000 रुपये डाउन पेमेंट देना होगा और 67,690 रुपये की EMI भरनी होगी। ये EMI 2 साल तक चलेगी, जिस पर 9% ब्याज दर के हिसाब से EMI चुकानी होगी। इस तरह 2 साल तक हर महीने आपको 3092 रुपये देने होंगे।

Hero इलेक्ट्रिक फ्लैश LX डाउन पेमेंट, EMI

इसके साथ ही Hero के दूसरे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लैश LX की एक्स शोरूम प्राइस 59,640 रुपए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड भी आपको 25 किमी प्रति घंटा ही मिलेगी और सिंगल चार्ज में आपको ये 85 किलोमीटर की रेंज देगा। अगर आप इसे खरीदने के लिए 10,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो आपको 47,640 रुपहे की EMI भरनी होगी। इस तरह 2 साल तक आपको 9% ब्याज दर के हिसाब से हर महीने 2268 रुपए की किस्त देनी होगी।