UPSC टॉपर शुभम कुमार पहुंचे अपने पैतृक गांव, बैंड-बाजे से हुआ स्वागत, Video देख गर्व करेंगे आप

न्यूज डेस्क : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित 2020 की परीक्षा में बिहार के शुभम कुमार ने टॉप पर अपनी जगह बनाई है। जिससे उन्होंने अपने माता-पिता ही नहीं बल्कि अपने राज्य का भी नाम गौरवान्वित किया है। इसी बीच यूपीएससी (UPSC) टॉपर शुभम कुमार रविवार को अपने पैतृक गांव पहुंचे। अपने घर कटिहार लौटने के क्रम में किशनगंज डीएम ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। बता दें कि गांव पहुंचते जहां बड़ी संख्या में लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर, आरती उतारकर और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि शुभम का फिलहाल पुणे में ट्रेनिंग चल रहा था। इसी दौरान 2020 के रिजल्ट प्रकाशित होते ही वो टॉपर घोषित हो गए। परिणाम घोषित होने के बाद अपने माता-पिता से मिलने घर लौट रहे थे। हवाई मार्ग से दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे थे और उसके बाद बागडोगरा से सड़क मार्ग से कटिहार जा रहे थे, इसी दौरान शुभम किशनगंज डीएम के आवास पहुंचे। जहां DM डॉ. आदित्य प्रकाश ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।घर पहुंचते ही उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा यह सफलता का श्रेय सबसे पहले मेरे माता-पिता को जाता है। क्योंकि आज मैं जो कुछ भी हूं सिर्फ अपने माता-पिता की वजह से हूं। मुझे लगातार घर परिवार से सपोर्ट मिलता रहा। शुभम ने बताया कि देश में समस्या है पर देश में लगातार विकास से बदलाव भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ी जरूर है पर कई योजनाएं भी चल रही हैं। युवाओं को जोश के साथ उन योजनाओं में क्रियाशील होना होगा तब जाकर देश की हालत सुधरेगी।

https://twitter.com/singhpuru2202/status/1442309985329762304?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1442309985329762304%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fnational%2Fupsc-topper-shubham-kumar-on-reaching-the-village-you-will-be-proud-to-see-the-video-welcome-with-a-bandwagon-1027161