Anganwadi Centre : आप सभी लोग जानते ही होंगे कि भारत सरकार के द्वारा आम नागरिकों के हित में कई सारे महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है. ऐसे में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बच्चों के शिक्षा के लिए आंगनवाड़ी की योजना चलाई जाती है. इस आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को पढ़ाई लिखाई के अलावा पोषण, स्वास्थय और शिक्षा संबंधी जरूरतों को पूरा किया जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका के द्वारा सही ढंग से पढाई और जो महत्वपूर्ण चीज सरकार द्वारा फ्री में मिल रही है वह नहीं दिया जाता है. ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से आज आप लोगों को बताएंगे कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए सरकार के द्वारा क्या-क्या चीज मुफ्त में दिया जाता है.
आपको बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य से सम्बंधित कई चीजें को मुहैया कराया जाता हैं. आंगनबाड़ी केंद्र पर 6 माह से लेकर 6 साल तक की उम्र के बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाता है. इसके साथ ही खिचड़ी, दलिया, चावल, दाल, दूध, सहित कई चीजें को मुफ्त में दिया जाता है, इसके अलावा बच्चों के बीमारियों से बचाने वाले टीके जिसमे पोलियो, BCG और DPT फ्री में दिए जाते हैं.