बिहार के सरकारी व प्राइवेट B.ed कॉलेजों में एडमिशन के लिए इंतजार होगा खत्म, Entrance Test का रिजल्ट जल्द होगा प्रकाशित

न्यूज डेस्क : बिहार ( Bihar ) भर में बीएड ( Bed ) में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए इस वक्त की एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। इंट्रेंस होने के बाद बीएड में नामांकन के इक्ष्चुक अभ्यर्थियों को बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट का इंतजार हो रहा है। बीएड प्रवेश परीक्षा में पूरे राज्य भर में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किए गए थे। जिसका नोडल विश्वविद्यालय बिहार राज्य अंतर्गत दरभंगा स्थित LNMU को बनाया गया था।

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा CET 2021 का परिणाम 25 अगस्त तक आने की उम्मीद है। इसकी तैयारी में स्टेट नोडल विश्वविद्यालय मिथिला विवि जोर शोर से जुटा हुआ है। बताते चलें कि स्टेट नोडल पदाधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 25 तक रिजल्ट भी आने की प्रबल संभावना है। मिली जानकारी के मुताबिक सभी विश्वविद्यालय से B.Ed कॉलेजों की फाइनल लिस्ट मांगी गई है। B.ed में एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का समय खत्म होने वाला है । वे जल्द ही बिहार के सरकारी व प्राइवेट बीएड कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे। इस को लेकर अब तैयारी अंतिम चरण में है। बताते चलें कि कोरोना के कारण बिहार B.ed कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का तीन बार डेट टला था। जिसके बाद अगस्त माह में पिछले दिनों यह संपन्न हुआ था। अब जल्द ही बीएड में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।