SSC GD CONSTABLE EXAM 2026

SSC GD CONSTABLE EXAM 2026: 31 दिसंबर को फॉर्म भरने की आखिरी तारीख, 25487 पदों पर वैकेंसी

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

SSC GD CONSTABLE EXAM 2026 : सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. SSC GD Constable भर्ती 2026 के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमिशन यानि एसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भरे जाएगें. परीक्षा साल 2026 के जनवरी या फरवरी में आयोजित होने की संभावना है. एसएससी ने परीक्षा के लेकर पीडीएफ जारी किया है जिसमें उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया, योग्यता, सिलेबस और चयन प्रक्रिया को लेकर सभी आधिकारिक जानकारी दी गई है.

अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट मोड में होगी और इसके बाद PET/ PST, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया होगी.

कुल 25 हजार पदों की वैंकेसी : एसएससी जीडी भर्ती 2026 के लिए कुल 25,487 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इनमें सबसे अधिक रिक्तियां CISF के लिए निकाली गई है. कुल निकाली गई वैकेंसी में बीएसएफ के 616 पद, सीआईएसएफ के 14595 पद, सीआरपीएफ के 5490 पद, एसएसबी के 1764 पद,आईटीबीपी के 1293 पद, एआर के 1706 पद और एसएसएफ के लिए 23 पद निकाले गए हैं.

इन पदों पर आवेदन के लिए 10वीं पास या मेट्रिकुलेशन उत्तीर्ण होना चाहिए. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष तय की गई है. आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी. परीक्षा का एप्लिकेशन फॉर्म के लिए 100 रुपए का भुगतान करना होगा.

ऐसे करें अप्लाई : इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी घर बैठे आवेदन कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए स्टेप्स से अप्लाई कर सकते हैं:

  • SSC GD Application 2026 भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर apply लिंक पर क्लिक करके भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • अगर आप नए यूजर हैं, register now लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लें.
  • इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें.
  • अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके पूर्ण रुप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

क्या होगी चयन प्रक्रिया : एसएससी जीडी कॉन्सटेबल पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा. लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगा जिसमें कुल 80 सवाल पूछे जाएगें. लिखित परीक्षा हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा.

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद छात्रों को फिजिकल इफिसियेंसी टेस्ट होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जाएगा. इन सारे चरणों को जो अभ्यर्थी पास करेगा उसे फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा. लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएगें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now