UPSC टॉपर सत्यम गांधी से बहन ने रक्षाबंधन पर मांगी थी सफलता का उपहार , भाई ने वचन किया पूरा

न्यूज डेस्क : बहना ने भाई के कलाई पर रेशम की डोर से संसार की सारी खुशियों को बांधा है।बीते महीने रक्षा बंधन के अवसर पर बहन श्रेया ने उपहार में भाई से यूपीएससी परीक्षा में सफल होने का वचन मांगा था। भाई सत्यम गांधी ने न केवल बहन को लिये इस वचन को पूरा किया बल्कि यूपीएससी परिक्षा परिणाम में देश भर पर टाॅप टेन में अपनी जगह सुनिश्चित कर बहन श्रेया, माता पिता,सगे संबंधियों सहित पूरे बिहार को गौरवान्वित होने पर पल दिया।

यूपीएससी टाॅप टेन सत्यम गांधी की इस उपलब्धि पर पूरे यूँ तो बिहार राज्य में खुशी का माहौल है लेकिन दो जिले के लोगों के लिए यह खुशी अनमोल है।जिसमें सत्यम के गृह जिला समस्तीपुर दिघरा गांव में सत्यम के पिता अखिलेश कुमार शर्मा एवं उनकी बहन श्रेया का ससुराल बेगूसराय जिला के बरौनी गांव पंचायत एक निवासी स्व अशोक शर्मा के पुत्र सोनू उर्फ साकेत नंदन(श्रेया के पति) को बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।वहीं सत्यम गांधी की इस सफलता पर बरौनी गांव के लोगों में काफी प्रशन्नता एवं जश्न का माहौल है।मौके पर संजीव कुमार मुन्ना,अरूण शर्मा,अरविंद शर्मा,आमोद शर्मा,श्रीदेव सिंह,नागेन्द्र सिंह,रामानुज चौधरी,बैजू सिंह आदि ग्रामीणों ने सोनू उर्फ साकेत नंदन को उनके साले यूपीएससी टाॅप टेन सफल सत्यम गांधी की सफलता के लिए बधाई दिया।