पूर्व मध्य रेलवे के टिकियापाड़ा यार्ड में जल जमाव के कारण ट्रेन परिचालन में बदलाव , देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क : पूर्व रेलवे के टिकियापाड़ा यार्ड में जल जमाव के कारण यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर दिनांक 01अक्टूबर एवं 02 अक्टूबर को हावड़ा/लालकुआं से प्रस्थान कर वाया धनबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है।उक्त जानकारी हाजीपुर रेल मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी ।

परिचालन रद्द की गई स्पेशल ट्रेन:

  1. दिनांक 01.10.2021 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहा।
  2. दिनांक 02.10.2021 को लालकुआं से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा । रेलपुल के निकट बढ़ते जलस्तर के कारण 03021 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल एवं 05233 कोलकाता दरभंगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग से

पूर्व रेलवे के काली पहाड़ी और नीमचा रेलखंड के मध्य रेलपुल संख्या 509 के निकट भारी बारिश के फलस्वरूप जल जमाव के कारण यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर 30.09.2021 को हावड़ा एवं कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03021 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल एवं 05233 कोलकाता दरभंगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया खाना जं.-रामपुर हाट- साहिबगंज- भागलपुर-किउल के रास्ते किया जाएगा ।